Home गाँव जेवार गैरमजरूआ आम गड्ढा जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए अंचलाधिकारी से...

गैरमजरूआ आम गड्ढा जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए अंचलाधिकारी से लगाई गुहार

0

बेन (रामावतार)। बेन प्रखंड में सरकारी जमीन जैसे पईन, परती जमीन एवं गैरमजरूआ आम गड्ढा को कुछ ग्रामीणों द्वारा अतिक्रमण करने का प्रचलन बढ़ता जा रहा है। जिसको जहाँ गैरमजरूआ जमीन पर जगह मिली, उसी जमीन पर अतिक्रमण कर घर बना लेते हैं।

ताजा मामला बेन अंचल के नोहसा पंचायत के बालचंद विगहा से जुड़ा है। जहाँ गांव के हीं संतोष कुमार पिता स्व.रामलखन प्रसाद एवं अरविन्द प्रसाद पिता स्व.तुलसी महतो द्वारा रास्ते को अवरुद्ध कर दिया गया है। जिससे आवागमन में भी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।

अतिक्रमण को हटाने के लिए दर्जनों ग्रामीणों द्वारा अंचलाधिकारी को आवेदन देकर गुहार लगाई गई है।

आवेदन में लिखा है कि खाता संख्या-53 खेसरा-1610 पर अतिक्रमण कर गैरमजरूआ आम गड्ढे को कुछ ग्रामीणों द्वारा जबरन अतिक्रमण कर लिया गया है। जिससे गांव की नाली का पानी नहीं निकल पा रहा है। जिसके कारण ग्रामीणों को निकलना संकट उत्पन्न हो गया है।

अंचलाधिकारी को दिये गए आवेदन में संजीव कुमार, राजेश कुमार, माधुरी देवी, सीताराम प्रसाद सहित दर्जनों ग्रामीण शामिल हैं।

इस संबंध में अंचलाधिकारी अतुल कुमार बादल से कई बार मोबाईल पर संपर्क साधने का प्रयास किया गया, किन्तु रिसीव नहीं किए जानें की वजह से पक्ष प्राप्त नहीं हो सका।

 

error: Content is protected !!
Exit mobile version