एकंगरसराय (शैलेन्द्र कुमार)। अवर प्रमंडल एकंगरसराय के सहायक विधुत अभियंता पप्पू कुमार के नेतृत्व में तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र बदलपुर एवं फरीदपुर गांव में छापेमारी कि गयी, जहां सात लोग अवैध रूप से बिजली चोरी करते हुए पकड़े गए।
विधुत आपूर्ति प्रशाखा तेल्हाड़ा के कनीय विधुत अभियंता दीपू कुमार ने तेल्हाड़ा थाना में सात लोगों के विरूद्ध प्रार्थमिकी दर्ज कराई है।
अवर प्रमंडल एकंगरसराय के सहायक विधुत अभियंता पप्पू कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र के बदलपुर एवं फरीदपुर गांव में कुछ लोग अवैध रूप से बिजली चोरी कर रहे हैं।
सूचना मिलते ही छापेमारी दल का गठन किया गया। जिसमें सहायक विधुत अभियंता पप्पू कुमार के नेतृत्व में कनीय अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रशाखा तेल्हाड़ा के दीपू कुमार और सम्बंधित कई मानव बल शामिल थे।
छापेमारी दल ने तेल्हाड़ा थाना के बदलपुर एवं फरीदपुर गांव के सात व्यक्तियों के खिलाफ बिजली चोरी करते हुए पकड़े जाने के आरोप के साथ जुर्माना लगाते हुए सबों के विरूद्ध तेल्हाड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
- कल नालंदा खुला विश्वविद्यालय के नए भव्य कार्यालय का उद्घाटन करेंगे सीएम, जानें कैसा है नया भवन
- पुलिस आपके द्वार कार्यक्रम से आम लोग और पुलिस के बीच संबंध होंगे मजबूत
- सड़क हादसा में सरकारी स्कूल के रसोइया की दर्दनाक मौत
- हरनौत पुलिस ने छापेमारी कर तीन हथियार समेत भारी मात्रा में जिंदा कारतूस किया बरामद
- राजगीर एसडीओ अनिता सिन्हा का तबादला, सीएमओ के विशेष कार्य पदाधिकारी ओमकेश्वर कुमार ने ली उनकी जगह