इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। इसलामपुर प्रखंड के अमनावा गांव में ग्रामीणों के सहयोग से देवी स्थान के पास अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया है। इसके पूर्व 151 कलश के साथ शोभा यात्रा निकाला गया।
ग्रामीण प्रदीप कुमार उर्फ छोटू विकास मालाकार ने बताया कि इसलामपुर वुद्घदेवनगर सूर्य सरोवर के पास कलश में जलभरी कर गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा अमनावा गांव के देवी स्थान पहुंचा। जहां पर कलश को रख दिया गया। इसके बाद विधिवत रूप से 24 घंटा के लिए अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया है। समापन के वाद प्रसाद का वितरण किया जाएगा।
इसे सफल बनाने में ईश्वर मालाकार, मिथलेश मालाकार, अरविंद मालाकार, राजवल्लव यादव, चंद्रदीप माला, सोनू कुमार, सुवेलाल मालाकार, डीकी मालाकार, गुडू मालाकार, आदि ग्रामीण जुटे हैं।
- परबलपुर डबल मर्डर कांड का खुलासा, चोरी के दौरान पड़ोसी ने ही की थी दादी-पोता की हत्या
- इस्लामपुर की बेनूर क्रब की खामोशी में दफन है चक वंश के आखिरी चश्म-ए-चिराग युसुफ और याकुब शाह
- सीएम नीतीश कुमार के नालंदा में अपराध की हद, दवा व्यापारी की मां और पुत्र की हत्या कर 4 लाख की लूट