Home गाँव जेवार 6.63 लाख उपभोक्ताओं के यहां लगेगा स्मार्ट मीटर, 7.25 फीसदी का ब्याज...

6.63 लाख उपभोक्ताओं के यहां लगेगा स्मार्ट मीटर, 7.25 फीसदी का ब्याज देगी बिजली कंपनी

0

नालंदा दर्पण डेस्क। नालंदा एवं नवादा में शहरी क्षेत्रों के साथ हीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी अब स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगेगा। पहले चरण में घरेलु एवं व्यवसायिक उपभोक्ताओं को हीं प्रीपेड मीटर की सुविधा होगी। किसानों को इसके लिए इंतजार करना होगा।

इसकी शुरुआत बिहारशरीफ ग्रामीण डिवीजन के साठोपुर गांव में शुरू किया गया है। बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी के सीनियर प्रोटोकॉल ऑफिसर मो. ख्वाजा जमाल तथा नालंदा प्रमंडल के अधीक्षण अभियंता सुशील कुमार ने इसका शुभारंभ किया है।

बताया गया है कि नालंदा सर्किल के अंतर्गत आने वाले नालंदा और नवादा जिलों के ग्रामीण इलाकों में करीब 6 लाख 63 हजार स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

खास बात यह है कि उपभोक्ता अपने कंज्यूमर अकाउंट में दो हजार से अधिक बैलेंस रखते हैं तो उन्हें बिजली कंपनी 7.25 फीसदी का ब्याज देगी। यानी जितना ज्यादा बैलेंस में राशि रखेंगे उतना ब्याज का लाभ ले सकेंगे।

इसके पहले नालंदा सर्किल कार्यालय, बिहारशरीफ में अधीक्षण अभियंता सुशील कुमार की अध्यक्षता में बैठक की गयी। नालंदा सर्किल के सभी डिविजनों के कार्यपालक अभियंता

बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (बीएसपीएचसीएल) के सीनियर प्रोटोकॉल अधिकारी मो. ख्वाजा जमाल ने कहा कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर को लेकर उपभोक्ताओं के मन में कोई भ्रम न हो, इसके लिए सघन जागरूकता अभियान चलाएं। फील्ड में काम करने वाले विभाग के अभियंता और एजेंसी के कर्मी घर-घर जाकर उपभोक्ताओं को स्मार्ट प्रीपेड मीटर के फायदे बताए। इसके लिए ग्रामीण इलाकों में कैंप भी लगाएं। उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए स्थानीय प्रतिनिधियों और गणमान्य लोगों की भी मदद लें।

प्री-पेड मीटर की खास बातः  प्री-पेड मीटर का फायदा यह है कि मोबाइल की तरह इसे रिचार्ज किया जाता है। बिल जमा करने के लिए ऑफिस जाने की झंझट नहीं होती है, लेकिन बिजली के लिए मोबाइल से बात करने की तरह अग्रिम राशि रिचार्ज कराना होगा। मीटर के स्क्रीन पर बैलेंस की जानकारी भी मिलती रहेगी। मोबाइल पर मैसेज के माध्यम से भी बैलेंस की सूचना दी जायेगी। बैलेंस खत्म होते ही घर की बत्ती गुल हो जाएगी।

रोहिणी नक्षत्र की भीषण गर्मी देख मुस्कुराए किसान, 2 जून तक रहेगी नौतपा

 नालंदा के ग्रामीण क्षेत्र के 4 लाख घरों में जल्द लगेंगे स्मार्ट प्रीपेड मीटर

भाभी संग अवैध संबंध का विरोध करने पर पत्नी की हत्या

सीएम नीतीश के गांव-जेवार में एक स्कूल के 5 शिक्षकों की निर्मम पिटाई, जाने सनसनीखेज मामला

नालंदा के गांवो में भी युवा वर्ग के लिए है रोजगार की अपार संभावनाएं

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version