हिलसा (नालंदा दर्पण)। पुत्र के बीच बराबर झगड़ा करना पिता के लिए उस समय भारी पड़ गया, जब पुत्र ने हिलसा थाना पुलिस को सूचना देकर एक जिंदा कारतूस के साथ अपने पिता को गिरफ्तार करवा दिया।
पुत्र ने पुलिस को सूचना दिया था कि मुझे हत्या करने के लिए पिता पिस्तौल और जिंदा कारतूस के साथ गांव में घूम रहा है। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस ने देर शाम केशोपुर मिल्की पर गांव पहुंचकर राजनंदन प्रसाद के पुत्र जितेंद्र प्रसाद यादव को एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया।
बताया जाता है कि हिलसा थाना क्षेत्र के केशोपुर मिल्की पर गांव निवासी जितेंद्र प्रसाद यादव को अपने पुत्र के साथ ही बराबर विवाद होता रहता है। घटना के दिन भी पिता और पुत्र के बीच विवाद हुआ।
इसी विवाद में देर शाम में पुत्र ने ही पुलिस को सूचना दिया कि उसका पिता उसकी हत्या करने की नियत से देसी कट्टा के साथ जिंदा कारतूस लेकर गांव में घूम रहे हैं।
इसकी सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार पुलिस बल के साथ मिल्कीपर गांव पहुंच गए और आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया।
ठेला चालक ने ही सुपारी देकर करायी चंडी निवासी वेंडर साथी की हत्या
बिहारशरीफ मंडल कारा में कैदी की मौत की होगी न्यायिक जांच
एकता फाउंडेशन की घटिया मध्यान भोजन खाने से इन्कार, स्कूली बच्चों का हंगामा
थरथरी में देसी कट्टा लिए युवक की तस्वीर फिर वायरल, गिरफ्तार
पांच साल बाद नौकायन से फिर गुलजार हुआ सुभाष पार्क