Home गाँव जेवार Success Story: किसान का बेटा बना दरोगा, गांव-परिवार में हर्ष का माहौल

Success Story: किसान का बेटा बना दरोगा, गांव-परिवार में हर्ष का माहौल

Success Story: Farmer's son becomes a police inspector, joy in the village and family

नगरनौसा (नालंदा दर्पण)। Success Story: नगरनौसा गांव निवासी किसान राजेन्द्र प्रसाद का बेटा जसवंत कुमार दरोगा परीक्षा में सफलता हासिल की है। इस सफलता से गांव-परिवार में काफी खुशी का माहौल देखा जा रहा है।

बता दें कि राजेन्द्र प्रसाद एक साधारण किसान हैं। उनका पुत्र जसवंत कुमार पुलिस एसआई की परीक्षा में सफल होकर अंतिम सूची में चयनित हुआ है। दरोगा में चयनित के बाद जसवंत कुमार पहली बार अपने गांव नगरनौसा पहुंचा तो ग्रामीणों ने उसका भव्य स्वागत किया।

इस मौके पर जसवंत कुमार ने कहा कि मानव जब जोर लगाता है तो पत्थर भी पानी बन जाता है। अगर इरादे दृढ़ हो तो किसी भी मंजिल पाना मुश्किल नहीं है।

जसवंत के माता उर्मिला देवी गृहणी हैं। जसवंत छह भाई बहन में बड़े भाई है। मंझला भाई वलमंत कुमार, छोटा भाई सतवंत कुमार, बहन पूनम कुमारी, प्रभा कुमारी, पार्वती कुमारी है। इनके इस सफलता पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

बधाई देने वाले में दिलीप प्रसाद, कुंदन कुमार, सुनील कुमार, सोनू कुमार, इंद्रदेव कुमार, विट्टू कुमार, राहुल कुमार आदि शामिल है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version