नालंदा दर्पण डेस्क। पिछले दो दिनों से सोशल मीडिया से मेन स्ट्रीम की मीडिया तक बिहार शिक्षा विभाग और उससे जुड़े अपर मुख्य सचिव केके पाठक को लेकर एक बड़ी झूठ खबर वायरल हो रहा है। इस झूठी खबर ने राजनीतिक गलियारों तक को काफी गरम कर दिया है।
दरअसल, मुंगेर जिले के बरियारपुर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के हवाले से एक पत्र वायरल हुआ कि सभी सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के प्रवेश का समय सुबह 6 बजे के बजाय सुबह 5.45 बजे कर दिया गया है, वहीं स्कूल से प्रस्थान करने का समय 1.30 बजे के बाद निर्धारित की गई है। और इस दौरान सभी सरकारी स्कूलों के प्रधानाध्यापक समेत शिक्षकों को सुबह 6 बजे के पहले और दोपहर बाद 1.30 बजे के बाद का ग्रुप फोटो विभाग को भेजनी है।
कहते हैं कि इस पत्र के वायरल होने के बाद सभी सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के बीच हड़कंप मच गया। इस आदेश को लेकर सोशल मीडिया से लेकर मेन स्ट्रीम की मीडिया तक बिहार शिक्षा विभाग और उसके अपर मुख्य सचिव केके पाठक को निशाने पर ले लिया। पक्ष और विपक्ष दोनों दल से जुड़े नेता इस आदेश की कड़ी आलोचना में जुट गए।
इसी बीच आज मुंगेर जिले के बरियारपुर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने एक पत्र जारी किया है। जिसमें उन्होंने आदेश अधोहस्ताक्षरी कार्यालय प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, बरियारपुर, मुंगेर के पत्रांक- 216, बरियारपुर/ दिनांक-20.05.2024 के द्वारा वायरल पत्र को पूर्णतः निराधार एवं फर्जी बताया है।
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने उक्त वायरल पत्र को सिरे से खारिज एवं फर्जी घोषित करते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, बरियारपुर, मुंगेर पत्रांक- 219 बरियारपुर/ दिनांक- 22.05,2024. की प्रतिलिपि जिला शिक्षा पदाधिकारी, मुंगेर को सूचनार्थ सम्प्रेषित किया है।
साफ है कि सभी सरकारी स्कूलों के प्रधानाध्यापक समेत शिक्षकों को सुबह 6 बजे के पहले और दोपहर बाद 1.30 बजे के बाद का ग्रुप फोटो विभाग को भेजने की खबर फर्जी फैलाई गई थी।
- भाभी संग अवैध संबंध का विरोध करने पर पत्नी की हत्या
- शिक्षक ने स्कूल में बद कर छात्रा संग की थी छेड़खानी, एफआईआर दर्ज
- पीपीयूः वोकेशनल कोर्स में अबतक नहीं मिली नामांकन की अनुमति
- महंगा पड़ा रांग साइड लहरिया कट चलना, बाइक सवार 3 युवकों की मौत
- सीएम नीतीश के गांव-जेवार में एक स्कूल के 5 शिक्षकों की निर्मम पिटाई, जाने सनसनीखेज मामला