Home फीचर्ड बिहारशरीफ अस्पताल चौराहा की बदली सूरत: चौड़ी और चकाचक हुई सड़कें

बिहारशरीफ अस्पताल चौराहा की बदली सूरत: चौड़ी और चकाचक हुई सड़कें

The changed look of Bihar Sharif Hospital Square The roads have become wide and shiny
The changed look of Bihar Sharif Hospital Square The roads have become wide and shiny

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहरशरीफ नगर वासियों के लिए एक बड़ी राहत भरी तस्वीर उभरकर सामने आई है। व्यस्ततम अस्पताल चौराहा पर अब जाम से जूझने की जरूरत नहीं होगी। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत इस चौराहे का चौड़ीकरण कर आधुनिक ट्रैफिक लाइटें लगा दी गई हैं। इससे यातायात सुगम होगा और लोगों को रोजमर्रा के सफर में राहत मिलेगी।

बता दें बिहरशरीफ अस्पताल चौराहा शहर के सबसे भीड़भाड़ वाले स्थानों में से एक है। यहां आए दिन लगने वाले जाम से लोग परेशान रहते थे। अब जंक्शन इम्प्रूवमेंट योजना के तहत इस चौराहे का कायाकल्प किया गया है। सड़कें चौड़ी कर तीन तरफ से यातायात को व्यवस्थित किया गया है। साथ ही ट्रैफिक लाइट की व्यवस्था की गई है। ताकि जिससे जाम की समस्या काफी हद तक समाप्त हो जाएगी।

नए ट्रैफिक सिस्टम के तहत रेड लाइट के दौरान भी बाएं साइड जाने वाले वाहनों को सुगमता से गुजरने की अनुमति दी गई है। इससे सिग्नल पर रुकने वाले वाहनों की संख्या में कमी आएगी और ट्रैफिक का प्रवाह बेहतर होगा।

वहीं स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत अस्पताल चौराहा और बड़ी पहाड़ी में जंक्शन इम्प्रूवमेंट का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। शहर में कुल पाँच प्रमुख चौराहों पर इस परियोजना के तहत सुधार किए जाने हैं। जिनमें से दो पर काम पूरा हो चुका है। अब शेष तीन चौराहों- भैंसासुर, खन्दकपर और अंबेर चौराहा पर कार्य किए जाने हैं।

नगर निगम और स्मार्ट सिटी परियोजना के अधिकारियों के अनुसार भैंसासुर, खन्दकपर और अंबेर चौराहे पर भी जल्द ही जंक्शन इम्प्रूवमेंट का काम शुरू किया जाएगा। इस कार्य के पूरा होने के बाद शहर के प्रमुख मार्गों पर यातायात सुगम और सुरक्षित हो जाएगा।

इस बदलाव के बाद अब शहर के लोग जाम की समस्या से राहत महसूस कर रहे हैं। बिहारशरीफ में जंक्शन इम्प्रूवमेंट के ये कार्य शहर को स्मार्ट और सुगम यातायात वाला बनाने की दिशा में बड़ा कदम साबित होंगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
Exit mobile version