नालंदाबिग ब्रेकिंगबिहार शरीफ

जिलाधिकारी ने नाला रोड में नाला निर्माण कार्य के स्थल निरीक्षण के दौरान नाराजगी प्रकट की

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने आज बिहार शरीफ स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत नाला रोड में निर्माणाधीन नए नाले के कार्य प्रगति का स्थल निरीक्षण किया। कार्यस्थल पर कुछ ही मजदूर पाए गए, जिसे लेकर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त किया।

उन्होंने कार्य करने वाले संवेदक को कल से कम से कम प्रतिदिन 100 मजदूरों को काम पर लगाकर कार्य में तेजी लाने का निदेश दिया।

स्मार्ट सिटी परियोजना के पदाधिकारियों को प्रतिदिन मजदूरों की उपस्थिति का रिपोर्ट करने का निर्देश दिया। वी2 मॉल के पास दोनों तरफ से निर्माणधीन नाले को जोड़ा जाएगा, इसके लिए कुछ दिनों तक उस मार्ग में यातायात अवरुद्ध किया जायेगा।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि यातायात अवरुद्ध करने से पहले मछली मार्केट जाने वाले मार्ग को दो दिनों के अंदर दुरुस्त कर मोटरेबल बनाएं।

इस सड़क पर जहाँ तहाँ पाइपलाइन का पानी लीक होने के कारण कीचड़ की समस्या हो गई है, इसे भी अविलम्ब दुरुस्त करने को कहा गया।

निरीक्षण के क्रम में नगर आयुक्त, उप विकास आयुक्त, स्मार्ट सिटी परियोजना के पदाधिकारी एवं संवेदक प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker