बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने आज बिहार शरीफ के रामचन्द्रपुर बस स्टैंड का स्थल निरीक्षण किया। बस स्टैंड के अंदर शौचालय, पेयजल आदि अन्य उपलब्ध सुविधाओं को सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया।
बस स्टैंड से जल निकासी, अलग अलग प्रवेश एवं निकास की व्यवस्था को लेकर आवश्यक कार्यों के लिए प्राक्कलन तैयार करने का निर्देश दिया।
परिसर के पिछले भाग में बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड द्वारा वर्ष 2017 में बस स्टैंड का निर्माण किया गया है, जिसका कारगर ढंग से उपयोग नहीं हो रहा है।
इस भवन में शौचालय, पेयजल आदि की व्यवस्था को सुचारू किया जाएगा, इसके लिए कार्रवाई का निर्देश दिया गया। निरीक्षण के क्रम में नगर आयुक्त एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
- जिलाधिकारी ने नाला रोड में नाला निर्माण कार्य के स्थल निरीक्षण के दौरान नाराजगी प्रकट की
- बिहारशरीफ नगर वार्ड 23 में निर्मित बीएमपीटीसी भवन में शांति कुटीर शिफ्ट होने के साथ होगा सेवा कुटिर का संचालन
- जिलाधिकारी ने जनता दरबार में इन 15 आवेदकों की समस्याएं सुनी, कार्रवाई के दिए निर्देश
- कतरीसराय थाना पुलिस ने सूचना मिलते ही खदेड़ कर दो शातिर ठग को रंगे हाथ दबोचा
- रक्षाबंधन के मौके पर भाई को राखी बांधकर लौट रही बहन की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत