अपराधनालंदाबिग ब्रेकिंगबिहार शरीफराजनीति

मुखिया का अपहरण कर मारपीट करने का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। अस्थावां प्रखंड के अमावा पंचायत के मुखिया प्रशांत कुमार उर्फ राजा का अपहरण कर मारपीट करने के मुख्य अभियुक्त को अस्थावा थाना पुलिस ने बेना थाना के मुर्गियाचक गांव स्थित किराये के मकान से गिरफतार कर लिया है।

अस्थावा थानाध्यक्ष रणजीत कुमार ने बताया कि इस दौरान उक्त अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक बाइक भी बरामद किया गया है। गिरफतार अभियुक्त नालंदा जिले के सारे थाना एरिया के दामचक गांव निवासी स्व. सिदेश्वर प्रसाद का पुत्र सर्वोत्म कुमार है।

इस गिरफतार अभियुक्त का पुराना आपराधिक इतिहास पाया गया है। गिरफतार इस अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

बताते चलें कि बीते 25 जुलाई को स्कार्पियो सवार मुखिया प्रशांत कुमार को बदमाशों ने अपहरण कर उनके साथ मारपीट किया था। जिसके बाद मुखिया प्रशांत कुमार ने किसी पकार वहां से भागकर अपनी जान बचाया था।

error: Content is protected !!