इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। इसलामपुर थाना के मोजफरा गांव में सोमवार की रात वदमाशों ने घर में घुसकर मारपीट किया और जेवर छीन लिया।
पीड़ित प्रेम कुंदन उर्फ चंदन पटेल ने बताया कि गांव में सोमवार को वार्ड सचिव का चुनाव था। चुनाव में मनमानी को लेकर हंगामा हो जाने से चुनाव स्थगित हो गया था। इसी चुनावी रंजिश को लेकर कुछ बदमाश तबके लोग देर शाम को घर पर आ धमके। और गाली ग्लौज करना शुरु कर दिया।
मना करने पर जान मारने की नियत से घर में घुसकर गला में मफलर लगाकर घर बाहर खींचकर लाया और मारपीट करने लगा। इसी बीच बचाव करने मां एंव चाचा पहुंचे तो बदमाशो ने उन्हें भी पिटाई कर घायल कर दिया और गले से सोने का बजरंग बली का लॉकेट छीनकर चलते बने। इसकी सुचना थाना को दिया गया है।