गिरियक (नालंदा दर्पण)। गिरियक प्रखंड के पावापुरी थाना अंतर्गत ईशुआ गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में सक्रिय बदमाशों ने बीती रात मिड डे मील (MDM) के 40 बोरी अनाज पर हाथ साफ कर दिया। घटना का सबसे हैरान करने वाला पहलू यह है कि स्कूल में तैनात रात्रि प्रहरी सोता रहा, जबकि चोरों ने बेधड़क होकर स्कूल में घुसकर चोरी को अंजाम दिया।
चोरों ने न केवल अनाज चुराया, बल्कि विद्यालय में लगे सिलिंग फैन को भी तोड़ दिया और उसे समीप के तालाब में फेंक दिया। इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई है। क्योंकि यह तीसरी बार है जब स्कूल में चोरी की घटना घटी है। इससे पहले एक जनवरी को भी विद्यालय में चोरी की वारदात हुई थी। लेकिन पुलिस अब तक किसी भी घटना का खुलासा नहीं कर सकी है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार रात्रि प्रहरी की तैनाती होने के बावजूद चोरी होना संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने मामले की गहराई से जांच करने की बात कही है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
- Bihar Police Recruitment: अब 18 अप्रैल तक करें अप्लाई, जरुरी हैं ये कागजात
- नालंदा के इन 5 गांवों में 51 साल पहले कायम हुआ होली की अनोखी परंपरा
- Islampur : कूड़े-कचरे के ढेर पर पुलिस-प्रशासन का फ्लैग मार्च
- सोने के जेवर निगल कर भागने की फिराक में थीं 2 महिलाएं, CCTV ने किया भंडाफोड़!
- पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या, पुलिस ने कब्र से निकाला शव