Home गाँव जेवार रात अंधेरे प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी की पंचायत ने मंदिर में...

रात अंधेरे प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी की पंचायत ने मंदिर में कराई शादी

0
village-marriage-3

बिहार शरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा थाना क्षेत्र के कपटीया गाँव के लोगों ने अपनी प्रेमिका से मिलने आए एक युवक की शादी बड़गांव मंदिर में करा दी।

कहा जाता है कि कपटीया गाँव निवासी अशोक चौधरी की पुत्री के साथ महंननदपुर निवासी राजकुमार चौधरी के पुत्र चंदन कुमार का प्रेम-प्रसंग काफी दिनो से चल रहा था। वह कई बार लडकी के पिता ने लड़का को अपने परिवार वाले को शादी के लिए भेजने को कहा।

इसके बाद लड़का का पिता लड़की के पिता से कई बार मिले तो जरुर, लेकिन मनचाही मोटी रकम दहेज न मिलने के कारण शादी से इंकार कर रहे थे। उधर लड़की का पिता अपनी तंगहाली में दहेज देने की स्थिति में नहीं थे।

इसी बीच कल देर रात लड़का अचानक अपने प्रमिका से मिलने पुनः उसके घर पहुंच गया। इसकी खबर जब लडकी के पिता को लगी तो उन्होंने दोनो के कमरे का दरवाजा बंद कर गांव वालों को इकठ्ठा कर लिया।

इसके बाद गांव वाले आए और एक पंचायत बैठाकर दोनों की शादी बडगाँव स्थित सुर्यमंदिर मे करा दिया। इस मौके ग्रामीणों के साथ पंचायत प्रतिनिधि-समाज सेवी भी मौजूद थे। इस दौरान लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करते नहीं दिखे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version