Home नालंदा ACS एस सिद्धार्थ के इस फरमान से सरकारी स्कूल के हेडमास्टरों ने...

ACS एस सिद्धार्थ के इस फरमान से सरकारी स्कूल के हेडमास्टरों ने पकड़ लिया अपना माथा

0
This order of ACS S Siddharth has left the headmasters of government schools in a state of shock

नालंदा दर्पण डेस्क। बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव (ACS) डॉ. एस सिद्धार्थ ने प्राइमरी से लेकर हाई स्कूल प्लस टू तक के स्कूलों का लेकर बड़ा आदेश दिया है। अब सभी स्कूलों के गेट नौ बजे बंद हो जाएंगे। सुबह बच्चों को इससे पहले प्रवेश करना होगा। स्कूल के गेट छुट्टी होने पर चार बजे बाद ही खुलेंगे। यदि स्कूल ड्रेस में कोई विद्यार्थी बाहर घूमते पाए जाएंगे तो उस स्कूल के हेडमास्टर दोषी होंगे और उनपर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

शिक्षा विभाग के अनुसार प्रायः देखा जा रहा है कि स्कूल सुबह नौ बजे खुलते हैं और विद्यार्थी दस बजे या उसके बाद तक स्कूल आते रहते हैं। स्कूलों से आम शिकायत यह भी मिली है कि स्कूल आने के बाद विद्यार्थी घर भाग जाते हैं। अब ऐसा नहीं होगा।

अब स्कूलों के हेडमास्टर को निर्देशित किया गया है कि बच्चे सुबह नौ तक स्कूल आ जाएं, यह स्कूल के हेडमास्टर को सुनिश्चित करना है। 9 बजे स्कूल का गेट बंद कर दिया जाए और शाम 4 बजे छुट्टी होने तक गेट को बंद रखा जाए। यदि कोई छात्र-छात्रा स्कूल के समय में स्कूल ड्रेस में स्कूल के बाहर घूमते पाया गया तो उस स्कूल के हेडमास्टर या प्रभारी टीचर पर कड़ी कार्रवाई होगी।

इसके आलावे प्राइमरी से हाई स्कूल स्तर के सभी स्कूलों को वर्ग के हिसाब से खेल किट मुहैया कराई गई है। लंच के समय हेडमास्टरों को स्कूल कैम्पस में सभी छात्र-छात्राओं के लिए इंडोर गेम खेलने की व्यवस्था सुनिश्चित करना होगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version