नालंदा दर्पण डेस्क। चंडी प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार अब अंतिम चरण में है। दीपावली के बाद फिर से प्रत्याशियों का जनसंपर्क जोर पकड़ लिया है।
जिला परिषद पश्चिमी सीट से प्रत्याशी अनिता सिन्हा और पिंकी कुमारी अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए धुंआधार जनसंपर्क कर रहीं हैं। विभिन्न पंचायतों के गांवों में उनका जनसंपर्क अभियान तेजी से चल रहा है।
हालांकि दीपावली और छठ पर्व के साथ खेती-बाड़ी का भी मौसम चल रहा है।किसान, मजदूर धनकटनी में लगें हुए हैं।
जिला परिषद के प्रत्याशी गांव गांव जाकर मतदाताओं से मिल रहें हैं, लेकिन ज्यादातर लोग अपने खेतों की ओर निकल पड़ते हैं।
जिस कारण जिला परिषद पश्चिमी सीट से प्रत्याशी अनिता सिन्हा और पिंकी कुमारी भी मतदाताओं को रिझाने के लिए खेत खलिहान की ओर रूख कर रहे हैं।
अनिता सिन्हा गांव की पंगडंडियो से निकल कर अब खेत खलिहान में पहुंच कर मतदाताओं का आशीर्वाद लें रहीं है।
जनसंपर्क अभियान में उनके समर्थक भी जोर शोर से लगें हुए हैं। उनके पुत्र चंद्र प्रकाश ने बताया कि हर जगह मतदाताओं का रूझान उनके प्रति दिख रहा है।
वहीं पिंकी कुमारी भी खेतों में किसानों को देखकर खेत की तरफ मुड़ जाती है। खेतों में पहुंच कर वह मतदाताओं से जीत का आशीर्वाद मांग रहीं हैं।
-
चंडी प्रखंड के इस पंचायत में धनकुबेर मुखिया प्रत्याशियों के बीच त्रिकोणीय मुकाबला
-
बड़गाँवः जहाँ से शुरु हुआ सूर्योपासना का पावन छठ पर्व
-
दीवाली मनाने गाँव गए दो सगे शिक्षक भाई के मकान में 5 लाख की चोरी
-
‘लुच्ची-लुच्चा’ निकले चंडी सीओ-थानेदार, अनशन तुड़वा नहीं पहुंचे माँ लक्ष्मी की द़र
-
जेजेबी जज ने बच्चों संग मनाई दिवाली, खिलाया खाना, बाँटी फुलझड़ी
Comments are closed.