Home अपराध टोटो चालक की ईंट-पत्थर से कूच-कूचकर हत्या, कचड़ा घर से मिला शव

टोटो चालक की ईंट-पत्थर से कूच-कूचकर हत्या, कचड़ा घर से मिला शव

Toto driver killed by hitting with bricks and stones, body found in garbage dump
Toto driver killed by hitting with bricks and stones, body found in garbage dump

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। रहुई थाना क्षेत्र के चंदुआरा और पितौजिया गांव के बीच स्थित अर्ध निर्मित कचड़ा संग्रहण केन्द्र में एक युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गई। जिसकी ईंट पत्थर से कूच-कूचकर हत्या प्रतीत हुई।

मृत युवक की पहचान दीपनगर थाना क्षेत्र के तुंगी गांव निवासी सिया पासवान का 32 वर्षीय पुत्र रंजय पासवान के रूप में की गयी है,जो टोटो चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। बुधवार से उसका टोटो और मोबाइल भी गायब था।

मृतक के भाई चंद्रशेखर पासवान के अनुसार उसका भाई रंजय पासवान टोटो चलता था और हर दिन 12 बजे दिन में घर आकर फिर शाम में निकलता था। मगर बुधवार की दोपहर में वह घर नहीं पहुंचा।

कुछ देर बाद जब परिवार वालों ने फोन लगाया तो उसका मोबाइल बंद बताने लगा। काफी खोजबीन करने के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला। इसी बीच रहुई थाने की पुलिस ने फोन कर मोबाइल पर शव पहचान करने को बुलाया। इसके बाद शव की पहचान हुई।

परिजनों को आशंका है कि बदमाश टोटो छीनने के बहाने रिजर्व कर इस इलाके में लाकर हत्या करने के बाद टोटो और मोबाइल छीन लिया है।

पुलिस के अनुसार मृतक के शरीर और चेहरे पर गहरे जख्म के निशान हैं। इससे पता चलता है कि ईंट पत्थर से कूच-कूचकर उसकी हत्या की गयी है। मृतक टोटो चलता था लेकिन आसपास टोटो नहीं मिला है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया गया है।

 विम्स पावापुरी में चिकित्साकर्मियों के साथ मारपीट, देखें X पर वायरल वीडियो

रोहिणी नक्षत्र की भीषण गर्मी देख मुस्कुराए किसान, 2 जून तक रहेगी नौतपा

BPSC शिक्षकों को नहीं मिलेगें अन्य कोई छुट्टी, होगी कार्रवाई

महिला की मौत के बाद अस्पताल में बवाल, तोड़फोड़, नर्स को छत से नीचे फेंका

अब इन शिक्षकों पर केके पाठक का डंडा चलना शुरु, जानें बड़ा फर्जीवाड़ा

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
Exit mobile version