महिला की मौत के बाद अस्पताल में बवाल, तोड़फोड़, नर्स को छत से नीचे फेंका

नालंदा दर्पण डेस्क। बिहार थाना क्षेत्र इलाके अंतर्गत खंदकपर शारदा पेट्रोल पंप के पास स्थित एक निजी क्लीनिक ‘ऑक्सफोर्ड मेडिकेयर हॉस्पिटल’ में एक महिला की मौत हो जाने परिजनों ने जमकर बवाल काटा है।

आक्रोशित परिजनों ने पहले अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की और उसके बाद एक नर्स को छत से नीचे फेंक दिया, जिससे नर्स गंभीर रूप से जख्मी हो गई है। परिजनों का आरोप है कि झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही के कारण मरीज की मौत हुई है।

खबरों के मुताबिक चैनपुरा गांव निवासी गुड़िया कुमारी को पेट में दर्द की शिकायत के बाद इलाज के लिए ऑक्सफोर्ड मेडिकेयर हॉस्पिटल में बीते कल यानि रविवार 26 मई को भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान अस्पताल में नर्स के द्वारा दवाई दी गई। दवाई देने के बाद मरीज की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी और देखते ही देखते उसकी मौत हो गई।

इससे आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में बवाल काटा और अपने गांव वालों की मदद से अस्पताल परिसर में जमकर कर तोड़फोड़ की। यही नहीं आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में तैनात नर्स पूनम कुमारी को पहले बुरी तरह से मारा पीटा और फिर उसे छत से नीचे फेंक दिया।

उसके बाद किसी अन्य अस्पताल कर्मी ने डायल 112 की पुलिस टीम को सूचना दी। जिसने मौक पर पहुंचकर नर्स को मॉब लॉन्चिंग की शिकार होने से बचा लिया।

उसके बाद सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची बिहार थाना की पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत किया। वहीं अक्रोशित लोगों को देख अस्पताल के सभी कर्मी अस्पताल छोड़कर फरार हो गए।

अब इन शिक्षकों पर केके पाठक का डंडा चलना शुरु, जानें बड़ा फर्जीवाड़ा

देखिए केके पाठक का उल्टा चश्मा, जारी हुआ हैरान करने वाला फरमान, अब क्या करेंगे लाखों छात्र

गोलीबारी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पिस्तौल-कारतूस समेत एक को पकड़ा

भीषण गर्मी से बीपीएससी शिक्षिका और दो छात्र-छात्रा हुए बेहोश

हिलसा नगर परिषद क्षेत्र में वोट वहिष्कार, वजह जान हैरान रह जाएंगे आप

Exit mobile version