बताया जाता है कि कई वर्षों पूर्व बना पुल भारी वाहन के भार सह न सकी और ट्रक पार करने के कर्म में पुल ध्वस्त हो गया। अभी मिट्टी भर कर आवागमन चालू की गयी है।
इस संबंध में कंजास गांव निवासी समाजसेवी शैलेन्द्र कुमार यादव ग्रामीण कार्य विभाग के अभियंता से संपर्क किया तो बताया गया कि उक्त पुल के साथ-साथ (तेलहारा से मानसिंगपुर तक) सड़क बनाने के लिए विभाग सारी प्रक्रिया पुरी कर चुकी हैं। वर्षांत के बाद संवेदक के द्वारा काम शुरू हो जाएगा।
- हरनौत नगर पंचायत के वार्ड पार्षद की मौत, परिजनों ने कहा गोली मारी, पुलिस ने बताया सड़क हादसा
- बिलोशिनि अधिकार अधिनियम के तहत द्वितीय अपीलीय प्राधिकार के रूप में जिलाधिकारी ने की 14 मामलों की सुनवाई, 5 मामलों का हुआ निष्पादन