एकंगरसराय (शैलेन्द्र कुमार)। औगांरी थाना क्षेत्र इलाके के औगांरी धाम में नहाने के दौरान गहरे पानी में जाने के कारण दो युवक डूब गए। आस पास के ग्रामीणों ने दोनों युवकों को डूबते देख एक युवक डूबने से बचा लिया, जबकि दूसरे युवक की डूबने से मौत हो गई।
मृतक युवक की पहचान रसीसा गांव निवासी विनय पासवान के 14 वर्षीय पुत्र दीपक एवं ईलाजरत युवक की पहचान नारायणपुर पंचायत के चंदापुर गांव निवासी स्वर्गीय एमपी प्रसाद के 16 बर्षीय पुत्र साहिल कुमार के रुप हुई है, जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
- गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला हिलसा नगर, वार्ड पार्षद के भांजा समेत दो लोग जख्मी
- बकरी चोरी का आरोप लगाकर युवक की पीटकर हुई हत्या मामले 4 नामजद, 3 गिरफ्तार
- छबिलापुर थाना पुलिस ने एक फर्जी दारोगा को दबोचा, सेटर द्वारा राजगीर पुलिस एकेडमी से जोड़ रखा था नाता