नालंदा दर्पण डेस्क। बिहार लोक सेवा आयोग के ओबीसी कैटेगिरी में 205वीं रैंक लाकर डीएसपी बनने वाली इस्लामपुर प्रखंड के मोहनचक गांव निवासी श्वेता कुमारी का सोमवार को उनके गांव पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया।
खबरों के मुताबिक गांव के ही बंगला पर शिवशंकर मंदिर के समीप जैसे ही श्वेता का पैर पड़े, गाजे-बाजे के साथ महिलाओं की झुंड उमड़ पड़ी।
महिलाओं ने गांव की बेटी को फूल मालाओं से लाद दिया। महिलाओं का प्यार देख श्वेता के आंखों से खुशी के आंसू छलक गये।
इस मौके पर श्वेता ने इसका सारा श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरुजन को और अपने गांव के लड़कों एवं लड़कियों को भी जीवन में मेहनत कर आगे बढ़ने की सलाह दी।
श्वेता ने उपस्थित ग्रामीणों से अपने बच्चों को शिक्षा देने की वकालत करते हुए कहा कि आप अपने बच्चों के शिक्षा पर विशेष ध्यान दें और उनके भविष्य उज्ज्वल करें।
इस मौके पर श्वेता के पिता गणेश मिस्त्री, नीलम देवी, अनुतमा सिन्हा, रेणु देवी, लक्ष्मी देवी, रेखा कुमारी, सुबोध कुमार, सुनील प्रसाद, रविकांत कुमार, उत्त्पलकांत कुमार, राकेश कुमार, जगदीश प्रसाद, सहित कई लोग उपस्थित थे।
अस्थावां की बेटी को खिजरसराय में जलाकर मार डाला, आरोपी पति शव जलाते गिरफ्तार
जैतीपुर मोड़ ज्वेलर्स शॉप में हुई भीषण चोरी मामले में चंडी थानेदार की गजब कार्यशैली !
यहाँ प्रायः सरपंच की गई कुर्सी, जानें कौन कहाँ से कौन जीता-हारा, किसको कितने मिले वोट
नगरनौसा प्रखंड में कुल 13 पंसस में 9 ने गवांई कुर्सी, मात्र 4 की बची लाज
1099 वोट से नगरनौसा जिला परिषद सदस्य निर्वाचित हुई अर्चना कुमारी
Comments are closed.