Home रहुई नाबालिग संग सामूहिक दुष्कर्म का दूसरा आरोपी भी गिरफ्तार

नाबालिग संग सामूहिक दुष्कर्म का दूसरा आरोपी भी गिरफ्तार

0
Second accused of gang rape of minor also arrested
Second accused of gang rape of minor also arrested

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। रहुई थाना क्षेत्र अंतर्गत एक नाबालिग लड़की के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। यह शर्मनाक घटना 20 नवंबर की है, जब पीड़िता के परिजनों ने रहुई थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।

शिकायत के अनुसार दो युवकों ने नाबालिग लड़की को घर में अकेला पाकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया और उसके बाद उसे कीटनाशक दवा पिलाने की भी कोशिश की। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की। फोरेंसिक टीम की मदद से घटनास्थल से जरूरी सबूत जुटाए गए।

पीड़िता को तत्काल इलाज के लिए एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया। जहां उसका उपचार चल रहा है। पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने दो नामजद आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की।

पहले आरोपी राहुल कुमार उर्फ जितेन्द्र कुमार, जो गोकुलपुर थाना क्षेत्र के बसनियामां का रहने वाला है, उसे पहले ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। इसके बाद पुलिस ने दूसरे आरोपी शिशुपाल कुमार (25), जो रहुई थाना के मंदिलपुर गांव का निवासी है, उसे भी गिरफ्तार कर लिया है।

बिहारशरीफ सदर डीएसपी संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि इस मामले में सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है और अपराधियों को उनके कृत्यों की कड़ी सजा दिलाई जाएगी। महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है और ऐसे मामलों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

पुलिस प्रशासन ने इलाके में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं और गांव में माहौल शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए विशेष सतर्कता बरती जा रही है। इस घटना ने एक बार फिर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर समाज में चिंता बढ़ा दी है और पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई से उम्मीद जताई जा रही है कि न्याय जल्द ही मिलेगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
Exit mobile version