Home राजनीति बिहारशरीफ में दो राजनीतिक गुटों में हिंसक झड़प, एक कार्यकर्ता के माथा...

बिहारशरीफ में दो राजनीतिक गुटों में हिंसक झड़प, एक कार्यकर्ता के माथा में लगी गोली

Violent clash between two political groups in Bihar Sharif, one worker shot in the head
Violent clash between two political groups in Bihar Sharif, one worker shot in the head

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहारशरीफ में दो राजनीतिक गुटों के बीच हिंसक झड़प का मामला सामने आया है। झड़प के दौरान जमकर मारपीट हुई और देखते ही देखते गोलीबारी शुरू हो गई। इस घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे तत्काल इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया। घटना बिहार थाना क्षेत्र के धनेश्वर घाट मोहल्ले में हुई, जहां तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बिहारशरीफ के सोगरा कॉलेज मैदान में आयोजित एक चुनावी बैठक में शामिल होने के लिए ‘आप सबकी आवाज’ (आसा) और एनडीए के कार्यकर्ता इकट्ठा हुए थे। इसी दौरान पास की एक चाय की दुकान पर किसी विवाद को लेकर झगड़ा शुरू हो गया। जब कुछ लोग इस झगड़े को शांत कराने पहुंचे तो माहौल और बिगड़ गया। देखते ही देखते स्थिति बेकाबू हो गई और हथियार निकालकर फायरिंग कर दी गई।

इस दौरान राशिद मलिक नामक एक युवक गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को आनन-फानन में बिहारशरीफ के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। घायल युवक के भाई इमरान मलिक ने बताया कि वे अपने साथियों के साथ बैठक में शामिल होने जा रहे थे, तभी यह घटना हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही बिहार थाना और सोहसराय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने घटनास्थल पर मौजूद लोगों से पूछताछ की और मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि फिलहाल पुलिस किसी भी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है और जांच जारी है।

स्थानीय सूत्रों का कहना है कि यह घटना किसी पुरानी राजनीतिक रंजिश का नतीजा हो सकती है। इससे पहले भी बिहारशरीफ में विभिन्न राजनीतिक दलों के समर्थकों के बीच तनातनी देखी गई है। इस घटना ने इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है, और लोग सहमे हुए हैं।

इस हिंसक झड़प के बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पुलिस प्रशासन ने गश्त बढ़ा दी है और संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही है। प्रशासन किसी भी संभावित टकराव को रोकने के लिए सतर्क बना हुआ है।

फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है। घटना से जुड़ी हर पहलू की जांच की जा रही है। ताकि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
Exit mobile version