इस्लामपुर (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिला अंतर्गत खुदागंज थाना क्षेत्र की एक युवती को एक युवक से माइक्रो ब्लॉगिंग सोशल साइट फेसबुक पर दोस्ती करना महंगा पड़ रहा है। या कहिए की उसकी अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई है।
खुदागंज निवासी एक युवती द्वारा दर्ज प्राथमिकी के अनुसार साल भर पहले वह फेसबुक पर जहानाबाद जिला के हुलासगंज थानान्तर्गत कसियावां गांव निवासी अवधेश सिंह के पुत्र निरंजन राज उर्फ गोलु सिंह से बातचीत शुरू हुई और बातचीत में उसके प्रेम जाल में फंस गई।
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार इसके बाद वह माह अप्रैल 2023 में बीए पार्ट-3 की परीक्षा देने बिहार शरीफ में आई थी तो निरंजन सिंह भी बिहारशरीफ आ गया और नाश्ता कराने एक होटल में ले गया। जहां दोनों एक केबिन में साथ बैठे तो निरंजन ने बोला कि मेरे साथ फोटो खिंचवाओ तो वह बोली कि वह पहली बार मिली है। अच्छी तरह से नहीं जानती हूं। मैं फोटो नहीं खिंचवाऊंगी तो वह कहने लगा कि तब परीक्षा देने जाने नहीं दूंगा और तुम्हें यहीं से लेकर भाग जाऊंगा। तब मैं डर से उसके साथ जैसा उसने कहा, वैसी फोटो खिंचवा ली। होटल का नाम याद नहीं है।
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार इसके बाद से निरंजन उसके साथ गलत संबंध बनाने के लिए दबाव डालने लगा तो वह उसका विरोध की तो वह फोन पर फोन कर और मैसेज कर निरंजन मुझे परेशान करना शुरु कर दिया है। तब मैंने उसका नंबर ब्लॉक कर दी।
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार नंबर ब्लॉक करने के बाद वह उसके पापा और मेरे भाई को फोन करके एवं गंदा-गंदा मैसेज भेजकर परेशान करते रहता है तथा कहता है कि तुम मेरे साथ रात बिताओ नहीं तो तुम्हारा फोटो वो वीडियो वायरल कर दूंगा। और वह जो मेरा गलत फोटो खिंचा था, उसे स्टेटस में लगा दिया है।
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार यहीं नहीं, 9 सितंबर,.2023 को करीब 2 बजे रात में निरंजन घर में घुस गया और उसकी इज्जत लूटने की कोशिश करने लगा तो उसकी नींद टूटी तो वह चिल्लाई तो उसके माता-पिता और भाई उठकर आये तो वह भाग गया और उस दिन से उसे तथा उसके परिवार को काफी परेशान कर रहा है और इज्जत लुटने एवं जान मारने की धमकी दे रहा है।
ACS केके पाठक ने शिक्षकों को लेकर दिया बड़ा आदेश
परीक्षा माफिया संजीव की कुंडली खंगालने नालंदा उद्यान महाविद्यालय में पहुंची ईओयू
कहीं पेयजल की बूंद नसीब नहीं तो कहीं नाली और सड़क पर बह रही गंगा
नालंदा में फिर गायब मिले 36 शिक्षक, होगी वेतन कटौती
हरनौत सवारी डिब्बा मरम्मत कारखाना में ठेका मजदूरों का भारी शोषण