इसलामपुर ( नालंदा दर्पण )। इसलामपुर बाजार के पश्चिमी गौरवनगर मुहल्ला में चोरो ने एक मकान का ताला तोड़ नगद समेत हजारो की सम्पति उड़ाकर चलते बने।
पीडत महेंद्र प्रसाद की गृहणी सविता कुमारी ने बताया कि 27 सितंबर को घर में ताला बंद कर एक मुखिया प्रत्याशी के नामाकंन में शामिल होने के लिए इसलामपुर प्रखंड कार्यालय के पास गये थे।
लेकिन जब वह वापस घर लौटी तो देखा कि दरवाजा में लगा ताला टूटा हुआ है। रुम में रखा पेटी-बक्शा के भी ताला टूटे है। समान छितर-बितर हालत में जैसे-तैसे बिखरे पड़े हैं।
उन्होंने बताया कि नगद पचास हजार रुपए,एक सोने की सिकड़ी, कनवाली आदि समान गायब है। इसकी लिखित सूचना स्थानीय इसलामपुर थाना को दी है।