Home इसलामपुर गए थे मुखिया का नामांकन कराने, इधर चोरों ने ताला तोड़ कर...

गए थे मुखिया का नामांकन कराने, इधर चोरों ने ताला तोड़ कर दिया घर खाली

0

इसलामपुर ( नालंदा दर्पण )। इसलामपुर बाजार के पश्चिमी गौरवनगर मुहल्ला में चोरो ने एक मकान का ताला तोड़ नगद समेत हजारो की सम्पति उड़ाकर चलते बने।

पीडत महेंद्र प्रसाद की गृहणी सविता कुमारी ने बताया कि 27 सितंबर को घर में ताला बंद कर एक मुखिया प्रत्याशी के नामाकंन में शामिल होने के लिए इसलामपुर प्रखंड कार्यालय के पास गये थे।

लेकिन जब वह वापस घर लौटी तो देखा कि दरवाजा में लगा ताला टूटा हुआ है।  रुम में रखा पेटी-बक्शा के भी ताला टूटे है। समान छितर-बितर हालत में जैसे-तैसे बिखरे पड़े हैं।

उन्होंने बताया कि नगद पचास हजार रुपए,एक सोने की सिकड़ी, कनवाली आदि समान गायब है। इसकी लिखित सूचना स्थानीय इसलामपुर थाना को दी है।

चंडी में शटर उखाड़ कर ज्वेलर्स शॉप में लाखों की चोरी, दुकानदारों में दहशत
सड़क हादसे में बैंककर्मी की मौत, एक अन्य गंभीर
यहाँ उच्चकों की चाँदी, महिला का झोला काटकर उड़ाए नगद-जीतिया-मोबाइल
सीएम के महत्वाकांक्षी योजना पर तमाचा मारते कछियावां पंचायत के वार्ड नबंर 3 के ग्रामीण
सोगरा कॉलेज मैदान में लटकती लाश की हुई शिनाख्त, नगरनौसा का था युवक, खुद लगाई फांसी!

error: Content is protected !!
Exit mobile version