हिलसा (नालंदा दर्पण)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में ‘रोम जल रहा था और नीरो वंशी बजा रहा था’ वाली स्थिति कायम हो गई है। कल तक भाजपा के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार और सम्राट चौधरी सरीखे लोग यहां आकर घड़ियाली आंसू बहा रहे थे, आज किसी को कुछ नहीं दिखाई दे रहा है। अपराधियों के सामने पुलिस तंत्र बौनी साबित है।
ताजा मामला हिलसा थाना क्षेत्र के मानपुर गांव की है। जहां बीती रात चार अपराधी एक घर में घुसकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया और विरोध करने पर घर की महिला रिंकी देवी को गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतका के पति ने बताया कि देर रात चार अपराधी घर में घुस आए और काफी देर तक उत्पात मचाते रहे। इस दौरान घर में रखे जेवर, रुपए और सामान भी लूट लिए। जब रिंकी देवी ने इसका विरोध किया तो गोली मार दी। जाते-जाते लोगों में दहशत फैलाने के उद्देश्य से हवाई फायरिंग भी करते रहे।
इधर हिलसा डीएसपी ने अपना वहीं पुराना राग अलापा है कि घटनास्थल पर पुलिस जांच कर रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस सभी बिंदुओं पर पड़ताल में जुटी है।
चिकसौरा थाना पुलिस ने किया मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, 3 धंधेबाज गिरफ्तार
अचानक खलिहान में लगी आग में 12 बीघा खेत की फसल राख
हिलसा नगर में अधिवक्ता लिपिक को मारकर फंदा से लटका दिया
राजगीर एयरपोर्ट निर्माण की प्रशासनिक तैयारी में तेजी, जमीन की पैमाइश शुरु
नालंदा के सभी स्कूलों के बच्चों को ताजा अंडा और फल देने का आदेश