Home गाँव जेवार अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी में बकाया मजदूरी मांगने पर मजदूरों को पीटा, कई...

अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी में बकाया मजदूरी मांगने पर मजदूरों को पीटा, कई मजदूर जख्मी

करायपरसुराय (नालंदा दर्पण)। करायपरसुराय थाना क्षेत्र सीमा पर अवस्थित शाहजहांपुर अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी में कार्यरत मजदूरों का बीते दो माह से मजदूरी नहीं मिली है।

वेतन की मांग को लेकर सीमेंट कंपनी के गेट पर प्रदर्शन कर रहे मजदूरों को वहां के सुरक्षाकर्मियों द्वारा पिटाई कर दी गई, जिसमें कई मजदूर जख्मी हो गये।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हाजी एपी‌ बाबा नामक एजेंसी के माध्यम से अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी में मजदूर मजदूरी किया करते हैं।

सीमेंट कंपनी में कार्यरत मजदूर रविंद्र यादव, रामस्वारथ यादव, ललूनी सिंह, सुधीर यादव ने बताया कि पिछले दो माह से उन लोगों को मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया है। जिसके कारण उन लोगों के समझ भुखमरी की नौबत आ गई है।

मजदूरी की मांग को लेकर सोमवार को हुए सभी लोग कंपनी के गेट पर प्रदर्शन कर रहे थे।  इसी बीच अचानक कंपनी के सुरक्षाकर्मियों द्वारा उन लोगों की लाठी से पिटाई कर दी गई।

इस घटना में मजदूर उपेंद्र यादव, सुधीर यादव समेत कई लोग जख्मी हो गए। जिन्हें निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।

कंपनी के अधिकारियों द्वारा 15 दिनों के अंदर बकाया मजदूरी राशि का भुगतान खाते में जमा कर दिए जाने के आश्वासन के बाद मजदूर काम पर लौट गए।

इस संबंध में सीमेंट कंपनी के प्रशासनिक अधिकारी से बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन मोबाइल व्यस्त रहने के कारण बात नही हो पाई।

error: Content is protected !!
Exit mobile version