Home नालंदा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना से कामगारों को मिला बड़ा सम्मान : डॉ. सुनील...

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना से कामगारों को मिला बड़ा सम्मान : डॉ. सुनील कुमार

0

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73 वें जन्मदिन पर ‘सेवा पखवाड़ा’ शुरू किया गया। आज पीएम मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘प्रधानमंत्री विश्वकर्मा’ की भी शुरुआत हुई है।

इसी मौके पर भाजपा ओबीसी मोर्चा द्वारा आयोजित कार्यक्रम नें कार्यकर्ताओं एवं कामगारों द्वारा बिहारशरीफ नगर के सोहसराय के सलेमपुर वार्ड नंबर 5 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लाइव सुना गया।

मौके पर बिहारशरीफ विधानसभा के विधायक डॉक्टर सुनील कुमार ने कहा कि देश ही नहीं विश्व के सर्वमान्य नेता नरेंद्र मोदी के द्वारा विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर देश के कामगारों को योजना की शुरुआत कर सम्मान देने का काम किया गया।

उन्होंने बताया कि पीएम विश्वकर्मा योजना के जरिये सरकार पारंपरिक कौशल वाले लोगों को मदद पहुंचाएगी। इनमें सुनार, लोहार, नाई और चर्मकार जैसे पारंपरिक कौशल वाले कामगारों को शामिल किया गया है और उन तक सहायता पहुंचाई जाएगी। योजना के तहत तय शर्तों के तहत एक लाख रुपये तक का कर्ज मुहैया कराया जाएगा।

error: Content is protected !!
Exit mobile version