बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73 वें जन्मदिन पर ‘सेवा पखवाड़ा’ शुरू किया गया। आज पीएम मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘प्रधानमंत्री विश्वकर्मा’ की भी शुरुआत हुई है।
इसी मौके पर भाजपा ओबीसी मोर्चा द्वारा आयोजित कार्यक्रम नें कार्यकर्ताओं एवं कामगारों द्वारा बिहारशरीफ नगर के सोहसराय के सलेमपुर वार्ड नंबर 5 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लाइव सुना गया।
मौके पर बिहारशरीफ विधानसभा के विधायक डॉक्टर सुनील कुमार ने कहा कि देश ही नहीं विश्व के सर्वमान्य नेता नरेंद्र मोदी के द्वारा विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर देश के कामगारों को योजना की शुरुआत कर सम्मान देने का काम किया गया।
उन्होंने बताया कि पीएम विश्वकर्मा योजना के जरिये सरकार पारंपरिक कौशल वाले लोगों को मदद पहुंचाएगी। इनमें सुनार, लोहार, नाई और चर्मकार जैसे पारंपरिक कौशल वाले कामगारों को शामिल किया गया है और उन तक सहायता पहुंचाई जाएगी। योजना के तहत तय शर्तों के तहत एक लाख रुपये तक का कर्ज मुहैया कराया जाएगा।
- जनता पुलिस सहयोग समिति द्वारा हिलसा डीएसपी की विदाई समारोह आयोजित
- विवाहिता ने लगाई फांसी, हत्या या आत्महत्या? जांच में जुटी पुलिस
- वाहन चेकिंग के दौरान 6 एटीएम, 1 मोबाइल और 4.62 लाख नकद समेत एक साइबर ठग धराया
- 56 साल बाद सावन-भादो की बेरुखी से खेतों में पड़ी दरारें, किसान हलकान
- प्रेम प्रसंग को लेकर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला बिहारशरीफ का खंदक मोड़ मुख्य बाजार