नालंदा दर्पण डेस्क। सोशल मीडिया पर बीते मंगलवार के दोपहर की एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो नालंदा जिला के सिलाव थाना पुलिस से जुड़ा बताया जाता है। यदि आप इस वीडियो को देखेंगे और इसके पीछे की कहानी जानेंगे तो यही कहेंगे कि यहां की पुलिस मानसिक रुप से विक्षिप्त हो गई है।
बताया जाता है कि मंगलवार की दोपहर सिलाव थाना में तैनात जमादार मनोज कुमार सीमा गांव के पास एक गैराज में पुलिस बल के साथ गाड़ी बनाने पहुंचा। गैराज के मैकेनिक सैय्यद ने आधा घंटा के भीतर खराब पुलिस वाहन बना देने की बात कही।
फिर क्या था। बालू और दारु की कमाई में मदमस्त जमादार समेत पुलिस जवान विक्षिप्त हो उठा और सारे मिलकर बेचारे उस गैराज मिस्त्री को बीच सड़क लाकर काफी बेरहमी से उसकी पिटाई करने लगे। तमाचा, लात-घूंसा और लाठी मिस्त्री पर बरसने लगे।
कहते हैं कि इसी बीच राहगीरों ने इस शर्मनाक घटना का वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया। जिसके बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार के गृह जिले में सुशासनी पुलिस की गुंडई सबके सामने आ गया और सर्वत्र थू-थू होने लगा। पूरा मामला पटना से लेकर दिल्ली तक की मीडिया में छा गया।
- DM जनता दरबार पहुंची DPO स्तर पर सरकारी स्कूलों में हुई बेंच-डेस्क घपला
- राजगीर में बनेगा आधुनिक तकनीक से लैस भव्य संग्रहालय
- नवादा ले जाने के दौरान नालंदा के नगरनौसा में हुआ था NEET पेपर लीक, जानें बड़ा खुलासा
- नालंदा में 324 फर्जी नियोजित शिक्षकों को 7 साल से बचा रहा है महकमा
- इ-शिक्षाकोष पोर्टल पर अपलोड होगी 12वीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं की जानकारी