चंडी (नालंदा दर्पण)। कड़ाके की ठण्ड को देखते हुए, आदर्श ग्राम योगिया मे असहाय बुजुर्गो के बीच कम्बल बांटे गए।
बिहार में लगातार कड़ाके की ठण्ड जारी है। ऐसे में आम लोगो की मुश्किलें और भी बढ़ गयी है। गरीबों और असहाय लोगों के लिए ऐसा मौसम को झेल पाना बाकई एक चुनौतिपूर्ण कार्य होता है।
ऐसे में चंडी के आदर्श योगिया ग्राम मे “योगिया वेलफेयर एसोसिएशन” के द्वारा बुधवार को असहाय 50 बुजर्गो के बीच कम्बल का वितरण किया गया। जिसमें “योगिया वेलफेयर एसोसिएशन” के मुख्य संचालक और सदस्य “राकेश कुमार” तथा मुख्य अतिथि डॉ. चन्दन शेखर जी शामिल रहे।
साथ ही ग्रुप के सदस्य भी ऐसे नेक कार्यक्रम मे बढ़ चढ़ कर भाग लिया। “योगिया वेलफेयर एसोसिएशन” का कार्य वाकई सराहनीय है, जो बाकी और सभी ग्रामों के एक लिए प्रेरणा का स्रोत है।