बिहार शरीफ (नालंदा दर्पण )। बिंद थानान्तर्गत बेनार-सकसोहरा मार्ग पर प्रेमनगर पुलिया के पास आज तड़के एक बाइक सवार की गोली मारकर हत्या कर दी। जिसकी पहचान पटना जिले के बाढ़ थानान्तर्गत गुलाबबाग गांव निवासी अरुण यादव के रूप में की गई।
बताया जाता है कि अरुण यादव अपने एक सहकर्मी के साथ बाइक से बिहारशरीफ से बाढ़ लौट रहा था कि इसी बीच पिछा कर रहे दो बाइक सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर उसे प्रेमनगर पुलिस के पास गोली मार दी। जिसे आनन-फानन में ईलाज के लिए अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक बाढ़ में ई-रिक्शा का शोरूम चलाता था।
समाचार प्रेषण तक हत्या का कारण एवं हत्यारों का कोई सुराग नहीं मिल सका है। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।
विवाहिता ने लगाई फांसी, ससुराल वाले शव रखकर हुए फरारः लहेरी थानान्तर्गत मथुरिया मोहल्ले में पति संग हुई मामूली विवाद के बाद एक महिला ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मृतका रामजी प्रसाद की पत्नी ऋचा देवी(32) बताई जाती है।
बताया जाता है कि आज अहले सुबह किसी बात को लेकर पति और पत्नी में विवाद हो रहा था। विवाद होने के कुछ देर बाद महिला दूध लेकर आयी और उसके बाद कमरे जाकर फांसी लगा ली।
इसकी जानकारी मिलते ही ससुराल वाले उसके शव को फंदे से उतार कर अस्पताल ले गए। लोकिन अस्पताल से लौटने के बाद शव को कमरे में रख कर पुलिस के भय से फरार हो गए।
खबरों के मुताबिक मृतका की 2015 में शादी हुई थी। उसका पति सोना-चाँदी की दुकान में कारीगरी का काम करता है। जिससे 5 साल का एक पुत्र और 2 साल की पुत्री है।
उत्पाद विभाग ने पकड़ा नकली शराब बनाने का अड्डा, दो गिरफ्तारः सोहसराय थानान्तर्गत मंसूरनगर मोहल्ला में उत्पाद विभाग की टीम ने मिली गोपनीय सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए नकली शराब बनाने के धंधा का भंडाफोड़ किया है।
बताया जाता है कि उत्पाद निरीक्षक विजय कुमार को फोन पर सूचना मिली थी कि मंसूरनगर मोहल्ला में नकली शराब बनाने का धंधा किया जा रहा है। इसी सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने भारी मात्रा में कच्चा स्प्रीट, झारखंड सरकार के उत्पाद विभाग का नकली ठप्पा लगे देशी पाउच बरामद किया।
इस दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने नकली शराब बनाने की अन्य सामग्री भी बरामदगी करते हुए इस कालेधंधे में लिप्त दो कारोबारियों को दबोच भी लिया।
-
महाजन्माष्टमीः द्वापर युगीन संयोग पर बना भगवान श्रीकृष्णमय महौल
-
राजद विधायक ने लगाया जनता दरबार, किया जन-समस्याओं का निपटारा
-
पुलिस खुलासाः आपसी गैंगबाजी में युवक को मारी थी गोली, देसी कट़टा समेत 2 आरोपी धराए
-
घास काटने गई 7 साल की बच्ची संग 55 वर्षीय अधेड़ ने किया दुष्कर्म, हालत गंभीर, रेफर
-
चंडी-नगरनौसा क्षेत्र में शराब की तरह हर जगह यूं धडल्ले से बेची जा रही अवैध-नकली डीजल-पेट्रोल