माधोपुर बाज़ार में किराना दुकान से 1.40 लाख नकद समेत कीमती सामान उड़ाए

चंडी (नालंदा दर्पण)। चंडी थाना क्षेत्र के माधोपुर बाज़ार में देर रात चोरों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया। बीती रात एक किराना दुकान को निशाना बनाते हुए चोरों ने करीब एक लाख चालीस हजार रुपये नकद और कीमती सामान उड़ा लिए। वारदात की जानकारी सोमवार तड़के मिली।
स्थानीय लोगों के अनुसार सुबह करीब 5:30 बजे दुकान का शटर आधा खुला देख उन्हें संदेह हुआ। उन्होंने तुरंत दुकान के ऊपर रहने वाले मालिक संदीप जायसवाल को आवाज लगाई। संदीप नीचे पहुंचे तो देखा कि शटर को खंती से उखाड़कर चोर अंदर दाखिल हुए और पूरे आराम से चोरी को अंजाम देकर फरार हो गए।
दुकानदार ने बताया कि वह रोज की तरह रात में दुकान बंद कर ऊपर अपने कमरे में सो गया था। सुबह नीचे आकर देखा तो गल्ले से नकद रुपये, रिफाइंड और सरसों तेल, सिगरेट समेत कई अन्य आवश्यक सामान गायब थे।
चोरी की इस घटना के बाद माधोपुर बाज़ार के व्यापारियों में डर और बेचैनी का माहौल है। व्यवसायियों का कहना है कि लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाएं सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही हैं।
पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। व्यापारी समुदाय जल्द कार्रवाई की उम्मीद कर रहा है। सभी की निगाहें पुलिस की कार्रवाई पर टिकी हैं कि क्या इस बार चोरों को पकड़ा जाएगा या यह मामला भी अन्य मामलों की तरह फाइलों में दबकर रह जाएगा।









