चंडी (नालंदा दर्पण)। बिहार शिक्षा विभाग के एक वरीय पदाधिकारी ने थरथरी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कई स्कूलों का औचक निरीक्षण किया और इस दौरान स्कूलों की स्थिति पर गंभी चिंता जताई है। उन्होंने मध्य स्कूल नरारी, प्राईमरी स्कूल बलवा, प्राईमरी स्कूल लखाचक खरजमा, प्राईमरी स्कूल रायपुर कोयल विगहा, प्राईमरी स्कूल नया टोला और मिडिल स्कूल भतहर का दौरा किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने बच्चों की पढ़ाई की गुणवत्ता का जायजा लिया। जिसमें छात्रों की डायरी और साप्ताहिक, मासिक, अर्धवार्षिक और वार्षिक मूल्यांकन की जांच की। इसके साथ ही स्कूल परिसर की साफ-सफाई पर विशेष जोर देते हुए संबंधित अफसरों को सतर्क रहने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने मध्यान्ह भोजन योजना का भी आंकलन किया और छात्रों से मेन्यू के अनुसार भोजन की गुणवत्ता, किताबों की उपलब्धता और बैग की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की।
इस दौरान उन्होंने छात्र-शिक्षक और अभिभावकों के बीच संवाद को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी में भी हिस्सा लिया। जिसमें उन्होंने अभिभावकों से बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजने की अपील की, ताकि बच्चों की पढ़ाई में निरंतरता बनी रहे।
निरीक्षण के दौरान प्राईमरी स्कूल नरारी और बलवा की जर्जर भवन स्थिति पर उन्होंने चिंता व्यक्त की और जल्द से जल्द मरम्मत कार्य शुरू करने के लिए कनीय अभियंता को निर्देश दिए।
इस औचक दौरे में बीईओ पुष्पा कुमारी भी श्री पांडेय के साथ उपस्थित थीं, जिन्होंने क्षेत्र की शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए निदेशक की पहल की सराहना की और कहा कि निदेशक का यह दौरा न केवल स्कूलों के भौतिक संरचनाओं की स्थिति को सुधारने की दिशा में एक कदम है, बल्कि छात्रों की शिक्षा और स्कूलों की प्रशासनिक व्यवस्था को भी सुदृढ़ बनाने का प्रयास है।
- विशिष्ट शिक्षक बनने जा रहे नियोजित शिक्षकों पर शिक्षा मंत्री का दो टूक, कहा…
- नालंदा आयुध निर्माणी में राष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन
- नालंदा में दिनदहाड़े लूटपाट और गोलीबारी: सोना व्यापारी घायल, क्षेत्र में दहशत
- शराब के नशे में धुत होकर हेडमास्टर-टीचर पहुंचे स्कूल, ग्रामीणों ने टांगकर पहुंचाया थाना
- भारत ने जापान को 2-0 से हराया, 20 नवंबर को चीन से होगा फाइनल मुकाबला