Home अपराध 2 दवा व्यवसायी को गोली मारी, 2 बदमाशों को पकड़कर पुलिस को...

2 दवा व्यवसायी को गोली मारी, 2 बदमाशों को पकड़कर पुलिस को सौंपा

राजगीर (नालंदा दर्पण)। बीते देर शाम राजगीर नगर के एक मेडिकल एजेंसी पर हमला कर मारपीट, लूटपाट और गोलीबारी करने के आधे दर्जन आरोपियों में से पुलिस ने दो अपराधियों को पिस्तौल, तीन जीवित और एक मृत कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

डीएसपी प्रदीप कुमार के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त प्रहलाद कुमार पिता नीरज कुमार और मोनू कुमार दोनों थाना राजगीर जिला नालंदा के निवासी हैं। शेष फरार अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है।

उन्होंने बताया कि रविवार को साढ़े आठ बजे के करीब गिरफ्तार अपराधी अपने चार अन्य साथियों के साथ दुकान पर पहुंच कर तेरह हजार रूपये रंगदारी की मांग की। रंगदारी देने से मना करने पर उनलोगों के द्वारा गोपाल कुमार और उसके भाई आलोक कुमार के साथ गाली-गलौज, मारपीट एवं गोलीबारी की गयी। घटना के दौरान ही दुकानदार और स्थानीय लोगों द्वारा प्रहलाद कुमार और मोनू कुमार को पकडकर पुलिस के हवाले कर किया गया था।

डीएसपी ने बताया कि तलाशी लेने पर प्रहलाद कुमार के पास से एक देशी पिस्तौल व एक कारतूस व एक जिंदा कारतूस और मोनू कुमार के पास से दो जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है। प्रहलाद कुमार का आपराधिक इतिहास पुराना है। केवल राजगीर थाने में उसके खिलाफ 15 कांड दर्ज है।

डीएसपी ने बताया कि रविवार की देर शाम शहर के कलाली मोड़ के समीप एक दवा दुकान में गोलीबारी की घटना की जानकारी पुलिस को मिली थी। पुलिस त्वरीत कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुँचकर स्थिति को नियंत्रित किया। गोली से घायल गोपाल कुमार और उसके भाई आलोक कुमार को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।

लोगों द्वारा पकड़े गये दो अपराधियों को पुलिस हिरासत में लिया घटना में घायल दोनों युवक शहर के नई पोखर गांव के पंकज कुमार का पुत्र और सियाराम सिंह का पौत्र है। घटना स्थल से अपराधियों की बाइक भी पुलिस द्वारा बरामद किया गया है। गोपाल कुमार के अनुसार अपराधियों द्वारा उनकी दवा दुकान के कैश बॉक्स से 12 हजार रुपये की लूट भी की गयी है।

डीएसपी ने बताया कि छापामारी दल के राजगीर थानाध्यक्ष चन्द्रभानु, एसआई रवि कुमार, एसआई शिव कुमार राय, एसआई प्रवीण प्रताप सिंह और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। डीएसपी के अनुसार प्राथमिकी अभियुक्त प्रहलाद कुमार के खिलाफ राजगीर थाने में कांड संख्या-117/23, 534/21, 423/20, 30 /22, 429/20, 22/21, 123/21, 366/21, 162/21, 399/21, 04/22, 135/23, 463/19, 95/20, 610/22 दर्ज है। वह अनेकों बार जेल जा चुका है।

 विम्स पावापुरी में चिकित्साकर्मियों के साथ मारपीट, देखें X पर वायरल वीडियो

रोहिणी नक्षत्र की भीषण गर्मी देख मुस्कुराए किसान, 2 जून तक रहेगी नौतपा

BPSC शिक्षकों को नहीं मिलेगें अन्य कोई छुट्टी, होगी कार्रवाई

महिला की मौत के बाद अस्पताल में बवाल, तोड़फोड़, नर्स को छत से नीचे फेंका

अब इन शिक्षकों पर केके पाठक का डंडा चलना शुरु, जानें बड़ा फर्जीवाड़ा

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version