Home एकंगरसराय एकंगरसराय प्रखंड उपप्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश

एकंगरसराय प्रखंड उपप्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश

0

हिलसा (नालंदा दर्पण)। एकंगरसराय प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनाव का करीब ढाई वर्ष पूरा होने पर 10 पंचायत समिति सदस्यों ने प्रखंड उपप्रमुख सुमंती देवी के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाया है।

इसकी लिखित रूप में सूचना प्रखंड प्रमुख किरण देवी एवं कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ प्रशांत कुमार को दिया है।बीडीओ के अनुसार 10 पंचायत समिति सदस्यों ने प्रखंड उपप्रमुख के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव का एक लिखित ज्ञापन दिया है।

अविश्वास प्रस्ताव का ज्ञापन देने वालों में ग्यासपुर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य राजकिशोर प्रसाद, तेल्हाड़ा के पंचायत समिति सदस्य अंशु कुमार, औंगारी पंचायत (01) के कौशल कुमार एवं (02) के अजय कुमार, ओप पंचायत के मीना देवी, एकंगर डीह पंचायत के माधुरी कुमारी, सोनियावा पंचायत के सोनमती देवी, कोशियावा पंचायत (01) से रिंकू देवी एवं (02) से प्रेमशीला कुमारी, धुरगाव पंचायत से शान्तु पासवान शामिल हैं।

पंचायत समिति सदस्यों ने बताया कि प्रखंड उपप्रमुख सुमंती देवी के कार्यकलाप से असंतुष्ट होकर अविश्वास प्रस्ताव लाया गया हैं।

पंचायत समिति सदस्यों ने प्रखंड उपप्रमुख पर हमेशा कार्यालय से अनुपस्थित रहने, पंचायत समिति सदस्यों को मान सम्मान नहीं देने, कार्यो को ससमय निष्पादन नहीं किये जाने क आरोप लगाया है।

पंचायत समिति सदस्यों ने बताया कि पंचायत समिति का विकास कार्य अवरुद्ध है। जनता की समस्याओं को उपप्रमुख द्वारा नहीं सुनना निंदनीय है।

 विम्स पावापुरी में चिकित्साकर्मियों के साथ मारपीट, देखें X पर वायरल वीडियो

रोहिणी नक्षत्र की भीषण गर्मी देख मुस्कुराए किसान, 2 जून तक रहेगी नौतपा

BPSC शिक्षकों को नहीं मिलेगें अन्य कोई छुट्टी, होगी कार्रवाई

अब इन शिक्षकों पर केके पाठक का डंडा चलना शुरु, जानें बड़ा फर्जीवाड़ा

देखिए केके पाठक का उल्टा चश्मा, जारी हुआ हैरान करने वाला फरमान, अब क्या करेंगे लाखों छात्र

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version