नालंदा दर्पण डेस्क। नालंदा जिला मुख्यालय बिहार शरीफ के बाजार समिति परिसर में अवस्थित नीरा प्रोसेसिंग एवं बॉटलिंग प्लांट मे 27 अप्रैल से काफी तामझाम के साथ नीरा का उत्पादन शुरू हुआ था। लेकिन, महज 24 दिन में ही बंद हो गया।
इस प्लांट में 23 कर्मी काम करते हैं। प्रोसेसिंग और पैकेजिंग बंद होने के बाद कर्मियों को रोजगार छीनने की चिंता सता रही है। इन्हें साल में तीन माह ही काम मिलता है।
प्रोसेसिंग बंद होते ही कर्मियों को कार्य मुक्त करते हुए वेतन भी बंद कर दिया जाता है। कहा गया था कि सीजन में नीरा तो अन्य दिनों में चिल्ली और टोमेटो सॉस बनाया जाएगा। लेकिन, कुछ नहीं हुआ।
बकौल, कॉम्फेड सीईओ पीके सिन्हा, जितना उत्पादन किया जा रहा था, उतनी नीरा की मांग नहीं थी। खराब होने की शिकायतें भी मिल रही थीं। क्वालिटी में सुधार करने की जरूरत है। वरीय अधिकारियों को इस बारे में लिखा गया है।
पैकिंग के बाद कोल्डचेन को अच्छी तरह से मेंटेन करने के बाद छह दिन तक ही नीरा ठीकठाक रहती है। उसके बाद खराब हो जाती थी।
यही कारण है कि नीरा की प्रोसेसिंग को बंद कर दिया गया है। समस्या भी है कि नीरा में की जा रही मिलावट की जांच का कोई इंतजाम नहीं है।
- जुआ खेलने के लिए पैसे नहीं देने पर शराबी पति ने गर्भवती पत्नी को पीट-पीट कर मार डाला
- सीआरपीएफ जवान ने खुद साले का अपहरण कर माँगी थी 50 लाख की फिरौती, 5 लोग गिरफ्तार
- बिहार से हरियाणा ले जाकर युवतियों को बेचने वाले गिरोह का मुख्य सरगना हिलसा का निकला
- पिछले 5 दिनों से अजीब बेचैनी में जी रहे हैं चंडी के हजारों युवा, कारण जान रह जाएंगे हैरान
- फिर तमंचे पर बार-बालाओं के डिस्को की वीडियो वायरल, हथियार लहराते दिखे युवक