हरनौत में पेट्रोल पंप मैनेजर से दिनदहाड़े 3.87 लाख की लूट

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। हरनौत थाना क्षेत्र के गोनावां रोड पर एक सनसनीखेज लूट की वारदात ने स्थानीय लोगों में दहशत फैला दी है। पेट्रोल पंप के मैनेजर सुनील कुमार से चार बदमाशों ने दिनदहाड़े 3.87 लाख रुपये लूट लिए। यह राशि पेट्रोल पंप की नकदी थी, जिसे मैनेजर बैंक में जमा करने जा रहे थे।
जानकारी के अनुसार सुनील कुमार पेट्रोल पंप से स्कूटी पर सवार होकर बैंक की ओर जा रहे थे। पेट्रोल पंप से महज आधा किलोमीटर की दूरी तय की थी कि चार बदमाशों ने उन्हें घेर लिया।
अपराधियों ने पहले मैनेजर को ठोकर मारकर गिराया और फिर स्कूटी की डिक्की से नकदी से भरा बैग लूट लिया। बदमाशों के पास हथियार भी थे। जिसे देख पीड़ित ने कोई प्रतिरोध नहीं किया। लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी बेलछी की दिशा में फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही हरनौत थानाध्यक्ष ने तत्काल वरीय अधिकारियों को सूचित किया। सदर एसडीपीओ-2 संजय कुमार जायसवाल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी।
नूरसराय अंचल के पुलिस निरीक्षक और फोरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) की टीम ने भी मौके का निरीक्षण किया। घटनास्थल से प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर पुलिस अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चला रही है। सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। ताकि बदमाशों का सुराग मिल सके।
बहरहाल , इस घटना ने गोनावां रोड और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि दिनदहाड़े इस तरह की वारदात से क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। व्यापारियों और आम नागरिकों ने पुलिस प्रशासन से अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग की है।
वहीं एसडीपीओ-2 संजय कुमार जायसवाल ने कहा कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है। अपराधियों की पहचान के लिए सभी संभावित सुरागों पर काम किया जा रहा है। बदमाशों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि अगर किसी को अपराधियों के बारे में कोई जानकारी मिले तो वे तुरंत पुलिस से संपर्क करें।









