बिहार शरीफ (नालंदा दर्पण)। कतरीसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत छाछू बिगहा गांव के साह ज्वैलर्स में बीती रात लगभग 1 बजे से 3 बजे के बीच चोरों ने दुकान का सटर तोड़ कर करीब 30 किलो और चांदी 1 किलो सोना एवं 50000 रुपए दुकान में रखे नगद की चोरी कर ली।
इतना ही नहीं, चोरों ने चौकीदार को बंधक बना कर उसके साथ मारपीट कर उसे गंभीर रुप से जख्मी कर दिया, जिसे ईलाज के लिए पटना ले जाया गया है। बीच बाजार में हुई चोरी की यह बड़ी वारदात पुलिस चौकसी पर सवाल उठाती है।
दुकान संचालक के पिता रामवृक्ष साह ने बताया कि बीती बुधवार की देर रात चोरों ने दुकान के सटल को तोड़कर दुकान में रखे लगभग 30 किलो चांदी और 1 किलो सोना चोरी कर अपने साथ ले गए। चोरों की सूचना सुबह सुबह पड़ोसी दुकानदार के द्वारा दी गई।
इसके बाद वे दुकान पर आए तो देखा कि दुकान में रखे आभूषण और नगद रुपए चोरी कर लिया गया है। जिसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दे दी गई है। पुलिस घटना स्थल पर आए और आगे की जांच में जुट गई है।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि आए दिन चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। चोरों ने पहले दुकान के पिछले हिस्से की तरफ से तोड़ने की कोशिश की। लेकिन उसमें वे असफल रहे तो उन्होंने दुकान के आगे शटर को तोड़कर इस घटना को अंजाम दिया। दुकान में रखे आभूषण के डब्बे दुकान के आसपास बिखरे पड़े थे।
कतरीसराय थाना प्रभारी शरद रंजन ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और घटना में संलिप्त चोरों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है।
- नाबालिग छात्रा का अश्लील फोटो-वीडियो वायरल कर बनाया गंदा दबाव, ग्रुप एडमिन पर FIR दर्ज
- शराबबंदी को लेकर डीएम और एसपी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए दिए अहम निर्देश
- शादी करने की एवज में करोड़ रुपए तक मिलने का झांसा देकर यौन शोषण
- शौच के लिए निकली दिव्यांग युवती के साथ दुष्कर्म, गिरियक थाना और महिला थाना ने की आनाकानी
- नालंदा डीएम ने की डीआरसीसी के कार्यों की समीक्षा, लंबित आवेदनों का त्वरित निष्पादन का निर्देश