इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। स्थानीय इसलामपुर बाजार के राजगीर रोड में पुरानी अस्पताल के पास टोटो की चपेट में आने एक पांच वर्षीय छात्रा की मौत हो गयी।
इससे आक्रोशित लोगों ने मुआवजा की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया। जबकि घटना के समय टोटो पलटते ही किसी तरह चालक भागने मे सफल रहा।
सूचना पाते ही दल बल के साथ पुलिस-प्रशासन पहुंची और लोगों को समझाया। तब जाकर 2 घंटा बाद जाम हटी। इसके बाद आवागमन चालू हुआ।
मृतक के परिजनों ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र से पढ़कर घर वापस लौट रही अमृता कुमारी की मौत रास्ते में टोटो की चपेट मे आने से हो गयी।
दारोगा रामाकांत राम ने बताया लोहार टोली मोहल्ला संजीव रविदास के पांच वर्षीय पुत्री अमृता कुमारी की मौत टोटो की चपेट मे आने से हो गया है। शव को वरामद कर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
वहीं, टोटो का जप्त कर लिया गया है। जबकि चालक फरार हो गया है। मामले की छानबीन की जा रही है। उल्लेखनीय है कि नबालिग लड़कों के द्वारा टोटो को चलाने से अप्रिय घटनाएं बढ़ गई है।
- ज्वेलरी शॉप का शटर तोड़कर 30 किलो चांदी, 1 किलो सोना और 50 हजार रुपए नगद की चोरी
- नाबालिग छात्रा का अश्लील फोटो-वीडियो वायरल कर बनाया गंदा दबाव, ग्रुप एडमिन पर FIR दर्ज
- शराबबंदी को लेकर डीएम और एसपी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए दिए अहम निर्देश
- शादी करने की एवज में करोड़ रुपए तक मिलने का झांसा देकर यौन शोषण
- दो दिवसीय खेलकूद कार्यक्रम सम्पन्न, विजेता-उपविजेता छात्र-छात्राएं हुए समानित