गाँव-जवारअपराधचंडीनगरनौसानालंदाबिग ब्रेकिंगहिलसा

रामघाट-भोभी मार्ग और गांवों में सक्रिय 5 शातिर लुटेरे गिरफ्तार

हिलसा (नालंदा दर्पण)। नगरनौसा थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए रामघाट-भोभी मार्ग और आसपास के गांवों में सक्रिय सड़क लुटेरों और घरों में डकैती करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने पांच कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूटा हुआ सोने का चैन, हथियार और मोटरसाइकिल बरामद की गई है। यह कार्रवाई स्थानीय समुदाय के लिए राहत की खबर लेकर आई है, जो लंबे समय से इन अपराधियों के चोरी, लूट, छिनतई जैसे आतंक से परेशान था।

हिलसा डीएसपी-1 शैलजा के अनुसार नगरनौसा थाना कांड संख्या- 223/25 के तहत संलिप्त अपराधियों को पकड़ने में पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता मिली है। सूचना मिली थी कि लच्छू बिगहा हॉल्ट से सैदनपुर जाने वाली सड़क पर कुछ अपराधी अगली वारदात की योजना बना रहे थे।

उसके बाद डीएसपी शैलजा के नेतृत्व में नगरनौसा थानाध्यक्ष शशिरंजन कुमार मिश्रा और उनकी टीम ने तुरंत कार्रवाई की। जैसे ही पुलिस सैदनपुर पहुंची, पांच संदिग्ध भागने लगे, लेकिन पुलिस ने दौड़कर उन्हें धर दबोचा।

गिरफ्तार किए गए अपराधियों में मिठू कुमार, पिता पिंटू प्रसाद, बोधी बिगहा, चंडी थाना क्षेत्र), नीरज कुमार (पिता नरेश ठाकुर, रामघाट, चंडी थाना क्षेत्र), मुकेश जमादार उर्फ फेकू जमादार उर्फ लेमन टी (पिता हरी जमादार, महमदपुर), जौशन कुमार उर्फ छोटू (पिता अरुण मिस्त्री, महमदपुर), गौतम कुमार उर्फ कुमार (पिता मनीष प्रसाद, मोहिउद्दीनपुर) शामिल हैं।

पूछताछ में इन अपराधियों ने सैदनपुर रोड पर एक स्कूटी सवार से देशी कट्टे का भय दिखाकर सोने का चैन छीनने और विभिन्न घरों में डकैती की वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की। ये अपराधी थाना कांड संख्या 204/25, 207/25, 97/25 और 223/25 में भी संलिप्त पाए गए हैं। इन अपराधियों का पहले भी आपराधिक इतिहास रहा है, लेकिन वे अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर थे।

इस सफल कार्रवाई में हिलसा डीएसपी-1 शैलजा, अंचल निरीक्षक चंडी सत्यम तिवारी, डीआईयू प्रभारी आलोक कुमार, चंडी थानाध्यक्ष सुमन कुमार, नगरनौसा थानाध्यक्ष शशिरंजन कुमार मिश्रा, परि. पुअनि ईसमा प्रवीण, एसआईटी टीम, और सिपाही मो. इमरान, विकास कुमार, शंकर कुमार और चालक निरंजन कुमार शामिल थे।

यह कार्रवाई नगरनौसा, चंडी और आसपास के क्षेत्रों में बढ़ते अपराधों पर लगाम लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। स्थानीय निवासियों ने पुलिस की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की सराहना की है। सभी गिरफ्तार अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और पुलिस अन्य संभावित संलिप्त अपराधियों की तलाश में छापेमारी जारी रखे हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!