चंडी (नालंदा दर्पण)। चंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत लोदीपुर गांव में हाल ही में एक सनसनीखेज घटना सामने आई थी, जिसने इलाके में हलचल मचा दी थी। गांव निवासी अरूण कुमार पिता स्व. द्वारिका प्रसाद के घर में घुसकर अपराधियों ने उनकी पत्नी पिंकु कुमारी के कान से कनबाली छीनकर फरार हो गए थे।
यह घटना रात करीब 11 बजे उस समय घटी थी, जब रामपुर पंचायत के वार्ड संख्या-6 की सदस्य पिंकु कुमारी अपने कमरे में सो रही थीं। यह हमला अपराधियों की दुस्साहसी मानसिकता को दर्शाया था, क्योंकि इसके बाद भी वे भागते समय एक और वारदात को अंजाम देने से नहीं चूके।
भागने के दौरान अपराधियों ने जितेन्द्र सपेरा नामक व्यक्ति का विभो कंपनी का मोबाइल भी छीन लिया। इस घटना के बाद चंडी थाना में कांड संख्या-512/2024, दिनांक 10.09.2024 को भारतीय दंड संहिता की धारा-341(4)/305 BNS एवं परिवर्तित धारा-309(4) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया।
इस घटना के 20 दिन बाद नालंदा पुलिस द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह खबर दी है कि पुलिस ने घटना के तुरंत बाद कार्रवाई करते हुए घटना की जांच शुरू की और अपराधियों की धरपकड़ के प्रयास में जुट गई। जांच के दौरान पुलिस ने लूटा गया विभो कंपनी का मोबाइल बरामद कर लिया, जो इस कांड के साक्ष्य के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाया है। हालांकि वार्ड सदस्य से छीनी गई कनबाली के बारे में पुलिस ने कोई जानकारी नहीं दी है।
वहीं पुलिस के अनुसार घटना में शामिल पांच अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें सुजीत कुमार उर्फ छोटू पिता कैलाश प्रसाद, अंकित कुमार पिता सुरेन्द्र प्रसाद, राजकुमार पिता महेन्द्र प्रसाद सभी निवासी ओलीबिगहा थाना चंडी एवं विकास कुमार सिंह पिता विजय सिंह, नीरज कुमार पिता चन्द्रिका सिंह दोनों निवासी नटाईचक थाना थरथरी एवं अप्राथमिकी अभियुक्त छोटू कुमार पिता कैलाश प्रसाद साकिन ओली बिगहा थाना चंडी शामिल हैं।
- शिक्षा विभाग की लापरवाही से BPSC शिक्षकों में बढ़ता असुरक्षा भाव
- नियोजित शिक्षकों को लेकर गुटबाजी और भेदभाव मामले में BPSC शिक्षक का नपना तय
- जितिया पर्व की महिमा, मान्यता और उससे जुड़े रोचक कहानी
- मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजनाः बेटियों को सर्वाइकल कैंसर बचाएगी यह मुफ्त टीका
- बिहार में 6.421 हजार विद्यालय सहायकों की बहाली का रास्ता साफ