अन्य
    Sunday, December 22, 2024
    अन्य

      बिजली चोरी करते 7 लोग धराए, लगा जुर्माना, प्राथमिकी दर्ज

      इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। विधुत विभाग की टीम ने इसलामपुर थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में छापेमारी कर 7 लोगो को अवैध रुप से विधुत उपयोग करते पकडाऔर जुर्माना लगाते हुए  थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाया है।

      कनीय विधुत अभियंता राजू प्रसाद गुप्ता ने बताया कि विधुत विभाग की ओर से टीम गठित कर इसलामपुर थाना के मोजाहीदपुर और सरैयापर गांव में छापेमारी किया गया।

      इस दौरान अवैध रुप विधुत उपयोग करते मोजाहीदपुर गांव में पकड़े गए पप्पू केवट पर 15296 रुपए, अखिलेश कुमार पर 6006 रुपए, रामचंद्र केवट पर 14075 रुपए, विजय केवट पर 28140 रुपए, अरुण केवट पर 12496 रुपए, रामाशीष केवट पर 12405 रुपए और सरैयापर गांव के शिवशंकर कुमार पर 5274 रुपए जुर्माना लगाते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाया गया है।

      छापेमारी टीम में सहायक विधुत अभियंता उमाशंकर, मनीष कुमार, टिंकु कुमार, सुधीर कुमार, प्रकाशचंद्र आदि कर्मी शामिल थे।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!