राजगीर (नालंदा दर्पण)। राजगीर थाना पुलिस ने बीती रात एक बड़े देह व्यापार के धंधे का भंड़ाफोड़ किया है। पुलिस ने बस स्टैंड के पास स्थित होटल माउंटेन व्यू में छापेमारी कर इस अनैतिक धंधे का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में तीन युवक और चार युवतियों को गिरफ्तार किया गया है।
पकड़ी गई युवतियों ने पुलिस को बताया कि उन्हें विभिन्न स्थानों से डांस करने के नाम पर बुलाया गया था, लेकिन यहां पहुंचने पर उनसे जबरन देह व्यापार कराया जा रहा था। एक युवती ने चौंकाने वाला खुलासा किया कि उसका पति ही उसे इस अनैतिक काम के लिए मजबूर कर रहा था।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बाहर से लड़कियों को बुलाकर होटल में देह व्यापार का धंधा चल रहा है। सूचना मिलने पर राजगीर डीएसपी सुनील कुमार सिंह और थानाध्यक्ष रमण कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया और होटल पर छापा मारा गया।
छापेमारी के दौरान होटल का मैनेजर मुख्य द्वार बंद करके कुछ लोगों को पीछे के दरवाजे से बाहर निकालने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया।
घटनास्थल से कंडोम और अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई। पुलिस का कहना है कि युवतियों को डांस करने के बहाने यहां बुलाया गया था और उन्हें इस गंदे धंधे में धकेल दिया गया।
पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी में यह भी बताया गया है कि होटल का मैनेजर इस रैकेट का सक्रिय हिस्सा था। फिलहाल सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
- एनओयू को मिली एडमिशन की अनुमति, 2024-25 सत्र में 59 प्रोग्राम्स में होंगे दाखिले
- पैक्स चुनाव की घोषणा के साथ राजनीति हुई तेज, जानें नामांकन-मतदान की तारीखें
- चंडी बाजार में ब्राउन शुगर और ऑनलाइन गेम की लत ने ली युवक की जान
- शिक्षा विभाग की लापरवाही से BPSC शिक्षकों में बढ़ता असुरक्षा भाव
- नियोजित शिक्षकों को लेकर गुटबाजी और भेदभाव मामले में BPSC शिक्षक का नपना तय