JNV कक्षा-6 में दाखिले के लिए 29 जुलाई तक करें फ्री ऑनलाइन आवेदन

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) में पढ़ाई का सपना देख रहे विद्यार्थियों के लिए एक सुनहरा अवसर आया है। शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए कक्षा 6 में दाखिले हेतु होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। राजगीर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में नामांकन के इच्छुक छात्र-छात्राएं अब 29 जुलाई 2025 तक निःशुल्क आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है और इसके लिए नवोदय विद्यालय समिति की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फार्म भरा जा सकता है। समिति द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, केवल वही छात्र आवेदन करने के पात्र होंगे, जो वर्तमान में कक्षा 5वीं में अध्ययनरत हैं और जिनका जन्म 1 मई 2014 से 31 जुलाई 2016 के बीच हुआ हो।
इस प्रवेश प्रक्रिया में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को विशेष प्राथमिकता दी गई है। कुल सीटों में से कम से कम 75 फीसदी सीटें ग्रामीण छात्रों के लिए आरक्षित हैं। शेष 25 फीसदी सीटों पर शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के योग्य छात्रों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा।
प्रवेश परीक्षा का आयोजन 13 दिसंबर 2025 (शनिवार) को सुबह 11:30 बजे से किया जाएगा। यह परीक्षा कुल दो घंटे की होगी। परीक्षा में रीजनिंग के 40 प्रश्न, गणित के 20 प्रश्न, और भाषा विषय के 20 प्रश्न बहुविकल्पीय (MCQ) रूप में पूछे जाएंगे।
राजगीर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 के लिए कुल 80 सीटें उपलब्ध हैं। आवेदन करते समय विद्यार्थियों को जन्म प्रमाण पत्र, वर्तमान विद्यालय से जारी प्रमाण पत्र, और माता-पिता की जानकारी दर्ज करनी होगी।
नवोदय विद्यालय समिति ने अभिभावकों से अपील की है कि वे अंतिम तारीख का इंतजार न करें, बल्कि समय रहते अपने बच्चों का आवेदन पूरा कर लें, ताकि किसी तकनीकी समस्या के कारण वे इस महत्वपूर्ण अवसर से वंचित न रह जाएं।









