नालंदाबिग ब्रेकिंगराजगीरशिक्षा

नालंदा खुला विश्वविद्यालय में ऑनलाइन नामांकन प्रक्रिया शुरू

नालंदा खुला विश्वविद्यालय की ऑनलाइन प्रणाली सरल, सुरक्षित और उपयोगकर्ता अनुकूल है। इच्छुक विद्यार्थी पोर्टल पर पंजीकरण पद्धति, दस्तावेज़-अपलोड प्रारूप, शुल्क संरचना, तथा परीक्षा एवं मूल्यांकन प्रक्रिया सहित सभी निर्देश बिंदुवार प्राप्त कर सकते हैं...

राजगीर (नालंदा दर्पण)। नालंदा खुला विश्वविद्यालय (एनओयू) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए 3 जून 2025 से ऑनलाइन नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। यह प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल माध्यम से संचालित होगी और 31 अगस्त 2025 तक चलेगी। इच्छुक विद्यार्थी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.nou.ac.in पर विस्तृत जानकारी पढ़कर तथा फार्म भरकर अपना आवेदन समय-सीमा में पूरी कर सकते हैं।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रवीन्द्र कुमार ने बताया कि इस वर्ष भी एनओयू ने पाठ्यक्रमों की समृद्ध विविधता के साथ छात्रों को घर बैठे उच्च शिक्षा का सुनहरा अवसर प्रदान किया है।

उन्होंने कहा कि हमारे सर्टिफिकेट कोर्स से लेकर स्नातकोत्तर स्तर तक के पाठ्यक्रम उच्च गुणवत्ता एवं सत्यापन-पद्धति के साथ डिज़ाइन किए गए हैं। ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफ़ॉर्म पर सभी शैक्षणिक व सहायक सामग्री उपलब्ध होगी। जिससे विद्यार्थी अपनी गति से पढ़ाई कर सकेंगे।

पाठ्यक्रमों का विस्तृत विवरणः

  • सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम: विभिन्न कौशल विकास एवं व्यावसायिक विषयों में अभ्यर्थियों को छोटा–परिणामदायी प्रशिक्षण।
  • इंटरमीडिएट (उच्चतर माध्यमिक)।
  • स्नातक: बी.सी.ए. (बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन्स)।
  • स्नातकोत्तर डिप्लोमा: विशिष्ट तकनीकी एवं प्रबंधकीय विषयों में डिप्लोमा
  • स्नातकोत्तर: एम.ए., एम.एससी.।

मुख्य शाखाएँ एवं विषयः
हिंदी, उर्दू, संस्कृत, इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, मनोविज्ञान, समाजशास्त्र, राजनीति विज्ञान, लोक प्रशासन, गृह विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन शास्त्र, प्राणी विज्ञान, इन्वायरनमेंटल साइंस तथा पत्रकारिता एवं जनसंचार।

व्यावसायिक एवं रोजगारोन्मुख पाठ्यक्रमः

  • एम.सी.ए. (कुल 140 सीटें)।
  • बी.एल.आई.एस. (लाइब्रेरी विज्ञान)।
  • पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स।

प्रो. रवीन्द्र कुमार का कहना है कि इन पाठ्यक्रमों के माध्यम से छात्र-छात्राएँ न केवल अकादमिक ज्ञान अर्जित करेंगे, बल्कि व्यावसायिक कौशल भी विकसित कर सकेंगे। इससे उन्हें भविष्य में बेहतर रोजगार के विकल्प मिलेंगे।

उल्लेखनीय है कि नालंदा खुला विश्वविद्यालय की ऑनलाइन प्रणाली सरल, सुरक्षित और उपयोगकर्ता अनुकूल है। इच्छुक विद्यार्थी पोर्टल पर पंजीकरण पद्धति, दस्तावेज़-अपलोड प्रारूप, शुल्क संरचना, तथा परीक्षा एवं मूल्यांकन प्रक्रिया सहित सभी निर्देश बिंदुवार प्राप्त कर सकते हैं।

कैसे करें आवेदन?

  • वेबसाइट www.nou.ac.in पर जाएँ।
  • “ऑनलाइन आवेदन” लिंक पर क्लिक करें।
  • पंजीकरण कर आवश्यक विवरण भरें।
  • दस्तावेज़ अपलोड करें और निर्धारित शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करें।
  • आवेदन पत्र का प्रिंट आउट सुरक्षित रखें।

नामांकन प्रक्रिया 31 अगस्त 2025 तक जारी रहेगी। समय-सीमा का विशेष ध्यान रखें और अपने इच्छित पाठ्यक्रम में प्रवेश की गारंटी के लिए अभी ही आवेदन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!