सोहसरायअपराधनालंदाबिग ब्रेकिंगबिहार शरीफ
सोहसराय श्रृंगारहाट मोहल्ला से गायब टेंट संचालक पटना से बरामद

सोहसराय (नालंदा दर्पण संवाददाता)। बिहारशरीफ नगर के सोहसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत श्रृंगारहाट मोहल्ला से लापता हुए टेंट संचालक को सोहसराय थाना पुलिस ने पटना से सकुशल बरामद कर लिया है।
परिजन ने बताया कि वह 24 नवंबर की देर शाम से घर से गायब थे, जिसके बाद परिजनों ने थाने में इसकी सूचना दी थी। सूचना मिलते ही सोहसराय थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए टीम गठित की और विभिन्न लोकेशन के आधार पर खोजबीन शुरू की।
पुलिस की सक्रियता का नतीजा रहा कि गुमशुदा टेंट व्यवसायी को पटना से सुरक्षित ढूंढ निकाला गया। बरामदगी की पुष्टि के बाद परिजनों ने राहत की सांस ली और पुलिस टीम का आभार जताया।
इधर सोहसराय थाना प्रभारी ने बताया कि पूरे मामले की जांच जारी है तथा गायब होने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।









