करायपरसुराय (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिले के करायपरसुराय थानान्तर्गत नेसरा गांव में जमीन विवाद में हुई गोलीबारी एक महिला की मौत हो गई है, वहीं एक युवक के घायल होने की खबर है।
खबरों के मुताबिक करायपरसुराय थाना क्षेत्र के नेसरा गांव में रास्ते को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। इसके बाद मामला इतना बढ़ गया कि गोलीबारी शुरू हो गई। इस दौरान गोली लगने से एक महिला की मौत हो गई। जबकि एक युवक बुरी तरह जख्मी हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
बताया जाता है कि रास्ते को लेकर दो पक्षों में जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान जमकर गोलियां चलीं। जिसमें संजय यादव की पत्नी तिलकी देवी के सर में गोली लगी। उसे आनन-फानन में इलाज के लिए ले जाया गया। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई, जबकि एक युवक बुरी तरह घायल बताया जा रहा है, जिसका नाम धर्मवीर यादव है।
घटना की सूचना पाकर हिलसा डीएसपी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी की। पुलिस सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच कर रही है। घटना के बाद से इलाके में पुलिस कैंप कर रही है।