Home अपराध खुदागंज से सप्ताह भर से लापता किशोरी गया जिले के चौधरी हॉल्ट...

खुदागंज से सप्ताह भर से लापता किशोरी गया जिले के चौधरी हॉल्ट के पास वरामद

0

इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। खुदागंज पुलिस ने पिछले नौ दिन से गायब एक 14 वर्षीया किशोरी को उस समय वरामद कर लिया , जब वह अपने प्रेमी संग कहीं भागने की फिराक में थी।  

थानाध्यक्ष बबन कुमार ने बताया कि खुदागंज थाना क्षेत्र के एक गांव से गायब किशोरी को तकनीकी प्रयोग के सहारे गया जिला के चौधरी हॉल्ट के पास वरामद कर परिजनों को सुपूर्द कर दिया गया गया है।

उन्होंने बताया कि बीते 13 सितंबर को एक गाँव निवासी ने खुदागंज थाना में अपनी 14 वर्षीया पुत्री के लापता होने की शिकायत की थी। इस मामले में तकनीकी अनुसंधान का सहारा लिया गया और बीते 21 सितंबर को गया जिला के चौधरी हॉल्ट के पास से उस समय बरामद किया गया, जब वह अपने प्रेमी संग भगाने के फिराक में थी।

error: Content is protected !!
Exit mobile version