Home अपराध बिजली चोरी करते 4 लोग धराए, लगा जुर्माना, प्राथमिकी भी दर्ज

बिजली चोरी करते 4 लोग धराए, लगा जुर्माना, प्राथमिकी भी दर्ज

0

इस्लामपुर (नालंदा दर्पण)। बिजली विभाग की टीम ने एक गांव में छापेमारी कर अवैध रुप से बिजली उपयोग करते पकड़े गए 4 लोगों को पर जुर्माना लगाते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई है।

कनीय बिजली अभियंता राजू प्रसाद गुप्ता ने बताया कि बिजली विभाग की ओर से टीम गठित कर रतनपुरा गांव में छापेमारी किया। इस दौरान अवैध रुप से बिजली उपयोग करते 4 लोगों को पकडा गया।

इस संबंध में रतनपुरा गांव के प्रभात कुमार पर 27789 रुपए, महेंद्र प्रसाद पर 27857 रुपए, रेखा कुमारी पर 30284 रुपए, शिवशंकर पांडेय पर 32979 रुपए जुर्माना लगाते हुए इन लोगों के खिलाफ इसलामपुर थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया है।

छापेमारी टीम में टींकु कुमार, अजय कुमार, पुरुषोत्तम कुमार प्रभाकर, मनीष कुमार,कौशल कुमार, श्रीमती अनुरानी, प्रकाश चंद्रा आदि कर्मी शामिल थे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version