बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। आगामी के लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों के लोग अपने-अपने समर्थक को गोल बंद करने में जुटे हैं।
इसी कड़ी में राष्ट्रीय विकास मोर्चा द्वारा राजगीर के अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय भोला पासवान शास्त्री की जयंती के साथ-साथ दुसाध सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसकी शुरुआत पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय भोला पासवान शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण से की गई ।
इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र पांचाल विश्वकर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय भोला पासवान को याद करते हुए कहा कि दुसाध समाज सामाजिक आर्थिक और राजनीतिक दृष्टिकोण से काफी पीछे है। ऐसे में इस समाज को कैसे दशा और दिशा दी जाए, इसके लिए मंथन की जाएगी। आने वाले समय में इस समाज को सम्मान देने की दिशा में कार्य किए जाएंगे।
- मां वैष्णो देवी का दर्शन करने गए मुखिया पति की जम्मू-कश्मीर में मौत
- नालंदा के जिस हाई स्कूल के छात्रों ने केके पाठक को दिखाया था आयना, वहां कुछ नहीं सुधरा
- आरएमपी डॉक्टर की हत्या का मामला सुलझा, 3 लोग गिरफ्तार, हिलसा डीएसपी ने दी जानकारी
- सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम के तहत दवा खाने से स्कूल के 30 छात्र हुए बीमार
- नालंदा जिला मुखिया संघ का चुनाव संपन्न, निर्विरोध चुने गए सारे पदाधिकारी